नई दिल्ली: Weird News: पुरानी हॉरर फिल्मों या सीरियल में ऑयल लैंप (Oil Lamp) से निकलने वाला जिन्न तो आपको खूब याद होगा. उनकी बनावट भी काफी अलग किस्म की होती थी. अब इजरायल (Israel) में एक बेहद अजीबोगरीब दीये की खोज हुई है. इसे तकरीबन 1900 साल पुराना माना जा रहा है. यह दिखने में भी बाकी दीयों से बहुत अलग है. इसने इजरायल के वैज्ञानिकों (Scientist) को काफी हैरान कर दिया है.


हंसते हुए इंसान जैसा दीया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवभारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, इजरायल (Israel) के वैज्ञानिकों को डेविड नेशनल पार्क (David National Park) यरुशलम से तेल से जलने वाला एक प्राचीन कांसे का लैंप (Oil Lamp) मिला है. शोधकर्ताओं ने इस लैंप को 'बेहद खास' और संभवत: इजरायल में अपनी तरह की पहली खोज बताया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कांसे का यह लैंप लगभग 1900 साल पुराना है. शोधकर्ताओं ने कहा कि इस दीये की आकृति हंसते हुए इंसानी चेहरे (Human Face) के जैसी है.


यह भी पढ़ें- छोटे कपड़े पहनने पर पार्क में एंट्री हुई बैन, अब महिला ने वीडियो में बताई पूरी बात


बाती से मिली उम्मीद


पुरातत्‍वविदों का मानना है कि यह कुछ उसी तरह से है, जैसे रोमन थिएटर (Roman Theatre) में इस्‍तेमाल किए जाने वाले मास्‍क होते थे. इसीलिए यह बहुत खास है. हालांकि अब इस लैंप का केवल आधा हिस्‍सा ही बचा है. इस दीये के अंदर से पटसन से बनी बत्‍ती भी मिली है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस दीये को किसी सपाट वस्‍तु या दीवार के साथ टांगा जाता होगा. उन्‍होंने यह भी उम्मीद जताई कि शायद इस दीये का इस्तेमाल धार्मिक संस्‍कारों (Religious Purpose) के दौरान किया जाता होगा.


यह भी पढ़ें- Pawri Girl का एक और धांसू Video, इंटरनेट पर जमकर मचा तहलका


वास्तु के लिए अच्छा रहा होगा दीया


वैज्ञानिकों की मानें तो इमारतों में रहने वाले लोग इस तरह के लैंप का इस्‍तेमाल अच्‍छे भाग्‍य (Good Luck) के लिए करते थे. इस दीये के मिलने के बाद इजरायल (Israel) के पुरातत्‍व मंत्रालय ने हंगरी (Hungary) के एक पुरातत्‍वविद से संपर्क किया था. हंगरी के पुरातत्‍वविद का कहना था कि तेल के दीये (Oil Lamp) का यह हिस्‍सा उनके और उनकी टीम के द्वारा बुडापेस्‍ट (Budapest) में रोमन अवशेषों से ढूंढे गए दीये का दूसरा हिस्‍सा हो सकता है. शुरुआती जांच से पता चला है कि एक ही तरह के दो लैंप थे.


इजरायली पुरातत्‍वविद अब इस दीये का 3डी मॉडल (3 D Model) बनाकर उसे हंगरी भेजने पर विचार कर रहे हैं ताकि उसे दूसरे दीये से जोड़ा जा सके.


ऐसी रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें