पॉप सिंगर ने सूंघा अजीब फूल, नशे की हालत में आए भयानक सपने
सोशल मीडिया (Social Media) पर Raffaela Weyman का अजीब वीडियो (Weird Video) काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. उन्होंने Devil`s Breath नाम का जहरीला फूल (Poisonous Flower) सूंघ लिया था, जो किसी ड्रग (Drug Flower) से कम नहीं होता है.
नई दिल्ली: दुनिया में अजब-गजब (Weird) चीजें पाई जाती हैं. इनमें से कई चीजें हमारे लिए बिल्कुल अंजान होती हैं और हमें उनके बारे में कुछ भी पता नहीं होता है. ऐसी चीजों में अजीबोगरीब फूल (Weird Flower) भी शामिल हैं. फूल देखकर उन्हें सूंघने (Flower Smell) की आदत आमतौर पर हर किसी की होती है. लेकिन एक मशहूर पॉप सिंगर (Pop Singer) और टिकटॉकर Raffaela Weyman को एक सुंदर फूल को सूंघना काफी भारी पड़ गया. वायरल वीडियो (Viral Video) में देखिए उनकी हालत.
नशीले फूल से हुई हालत खराब
टिकटॉक (Tiktok) पर मशहूर सॉन्ग राइटर (Song Writer) और सिंगर Raffaela Weyman ने एक अजीब वीडियो (Weird Video) शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने साथ हुई एक हैरतअंगेज घटना (Shocking Incident) का जिक्र किया है. दरअसल, वे और उनकी सहेली किसी पार्टी में जा रही थीं. रास्ते में उन्हें पीले रंग का एक बेहद खूबसूरत फूल नजर आया. आदत के अनुसार, दोनों ने उसे सूंघ लिया. लेकिन यह कोई आम फूल नहीं था और इसे सूंघते ही दोनों की हालत बिगड़ने लगी. Raffaela Weyman ने यह वीडियो (Weird Video) सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी शेयर किया है.
स्लीप पैरालिसिस के अटैक से बेहाल हुईं दोनों
यह फूल Devil's Breath के नाम से मशहूर है. इसे काफी जहरीला (Poisonous Flower) माना जाता है. इसमें नशा होता है और उसी का असर दोनों सहेलियों पर हो गया था. यह फूल किसी ड्रग (Drug Flower) से कम नहीं होता है और इसकी वजह से वे दोनों बेहाल होकर सो गईं थीं. सिर्फ यही नहीं, दोनों को पूरी रात काफी डरावने सपने (Horror Dreams) भी आए थे.
यह भी पढ़ें- दूल्हे की हरकत देख दुल्हन ने स्टेज से लौटाई बारात, वजह जानकर हक्के-बक्के रह जाएंगे
दुनिया के खतरनाक नशों में है गिनती
Devil's Breath फूल के नशे (Drug Flower) को दुनिया के सबसे भयानक नशों में गिना जाता है. इसकी ज्यादा खुराक लेने पर किसी की भी हालत बिगड़ सकती है. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट (US Department Of State) के मुताबिक, इस जहरीले फूल (Poisonous Flower) की वजह से कोलंबिया (Columbia) में हर साल 50 हजार लोग हॉस्पिटल में एडमिट होते हैं.
ऐसे अजब-गजब वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO