जब अकेली पैसेंजर को लेकर उड़ गया कमर्शियल प्लेन, जानें क्या हुआ आगे...
topStories1hindi488635

जब अकेली पैसेंजर को लेकर उड़ गया कमर्शियल प्लेन, जानें क्या हुआ आगे...

लोइसा जब एयरपोर्ट पहुंची तो महिला को यह नहीं मालूम था कि इस प्लेन में वह अकेले सफर करने वाली है. महिला के साथ इस फ्लाइट में 7 क्रू मेंबर थे.

जब अकेली पैसेंजर को लेकर उड़ गया कमर्शियल प्लेन, जानें क्या हुआ आगे...

नई दिल्लीः इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो रोजाना जहाज की यात्रा करते हैं, लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें प्लेन या जहाज में अकेले सफर करने का मौका मिले. बहुत कम लोग ही अपने चार्टर प्लेन का लुफ्त उठा पाते हैं. ऐसे में अगर किसी को अचानक ही ऐसा मौका मिल जाए जब उसे प्लेन में अकेले य़ात्रा करने का मौका मिलता है तो आप उसकी खुशी का अंदाजा भी नहीं लगा सकते. फिलीपींस की रहने वाली एक महिला को कुछ दिनों पहले ऐसा ही मौका मिला. जब महिला को पता चला कि वह प्लेन में अकेले सफर कर रही है तो थोड़ा डरी भी पर उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. महिला ने अपनी खुशी को कैद करने के लिए इस पूरी यात्रा का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से सोश मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. 


लाइव टीवी

Trending news