सात फेरे लेने से पहले ही दुल्हन की सांसें थमी, दूल्हे ने कर डाली साली से शादी
Advertisement

सात फेरे लेने से पहले ही दुल्हन की सांसें थमी, दूल्हे ने कर डाली साली से शादी

विवाह समारोह में दुल्हन के बीमार पड़ जाने और निधन हो जाने के बाद वर-वधू के परिवारों ने मिलकर दूल्हे संग दुल्हन की बहन की शादी करा दी. इटावा जिले के भरथना के समसपुर में हुई यह घटना दो दिन पहले की है.

सात फेरे लेने से पहले ही दुल्हन की सांसें थमी, दूल्हे ने कर डाली साली से शादी

विवाह समारोह में दुल्हन के बीमार पड़ जाने और निधन हो जाने के बाद वर-वधू के परिवारों ने मिलकर दूल्हे संग दुल्हन की बहन की शादी करा दी. इटावा जिले के भरथना के समसपुर में हुई यह घटना दो दिन पहले की है. वरमाला पहनाए जाने और अन्य रीति-रिवाजों को पूरा किए जाने के बाद वर-वधू फेरे लगाने की तैयारी में थे, तभी दुल्हन सुरभि अपने होने वाले पति मंजेश कुमार के बगल में गिर गई.

शादी के वक्त मंडप में गिर पड़ी दुल्हन

तभी डॉक्टर को मंडप में बुलाया गया, जिसने आकर दुल्हन को मृत करार दिया. मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया. देखते ही देखते शादी का जश्न मातम में बदल गया. सुरभि के भाई सौरभ ने कहा, 'हमें नहीं पता था कि उस स्थिति में क्या करना है. दोनों परिवार एक साथ बैठे, तो किसी ने सुझाव दिया कि मेरी छोटी बहन निशा की शादी दूल्हे से करा दी जाए. परिवारों ने इस पर चर्चा की और दोनों सहमत हो गए.'

साली के साथ कर दी गई शादी

सुरभि के शव को दूसरे कमरे में रखा गया और मंजेश की शादी निशा के साथ करा दी गई. शादी के बाद जब बारात चली गई, तो सुरभि का अंतिम संस्कार किया गया. सुरभि के चाचा अजब सिंह ने कहा, 'यह हमारे परिवार के लिए एक कठिन समय था. एक बेटी कमरे में मृत पड़ी थी और दूसरी बेटी की शादी दूसरे कमरे में की जा रही थी. हमारे सामने इस तरह की परिस्थिति कभी नहीं आई, जब शादी की खुशी और मौत का गम साथ मनाना था.'

Trending news