Toilet Interesting Facts:  शॉपिंग हो या फिर मौज मस्ती. खाना-पीना हो या फिर मूवी देखनी हो तो लोग मॉल का रुख करते हैं. मॉल में अकसर लोग आलीशान दुकानें और लग्जरी ब्रैंड्स ही देखते हैं. लेकिन क्या आपने कभी वहां के टॉयलेट्स पर गौर किया है. इन गेट्स का डिजाइन वैसा नहीं होता, जैसा अमूमन हमारे घरों में होता है. इनको खास तरीके से बनाया जाता है. क्या इसकी वजह जानते हैं आप? अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं. दरअसल नीचे से कटे हुए दरवाजे बनाने के पीछे कई उद्देश्य होते हैं, जो हैं:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमरजेंसी में करते हैं मदद


अगर टॉयलेट इस्तेमाल करते वक्त किसी शख्स की तबीयत बिगड़ जाए तो उसको आसानी से बाहर निकाला जा सकता है. मॉल्स में माता-पिता के साथ बच्चे भी आते हैं. अगर किसी कारणवश वे लॉक भी हो जाते हैं तो किसी समस्या के बिना उनको बाहर निकाला जा सकता है.


सफाई में नहीं आएगी परेशानी


मल्टीप्लेक्स या शॉपिंग मॉल्स में टॉयलेट्स हर दिन लोगों से भरे रहते हैं. ऐसे में साफ-सफाई करने में परेशानी भी आती है. इसलिए मॉल्स के टॉयलेट्स के दरवाजों को इस तरह डिजाइन किया गया है.  नीचे से गेट कटे होंगे तो आसानी से पोछा लगाया जा सकता है. इस तरह से टॉयलेट्स भी साफ रहते हैं.


अवैध कामों पर लगेगा ब्रेक


कई बार लोग मॉल्स और मल्टीप्लेक्स के टॉयलेट्स में सेक्सुअल एक्टिविटी करने लग जाते हैं. मॉल्स के दरवाजे नीचे से कटे होने से वह लोग ऐसी कोई भी हरकत करने से पहले सोचेंगे.


स्मोकिंग का धुआं 


कई बार लोग टॉयलेट्स में स्मोकिंग करने लग जाते हैं. ऐसे में यह सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. नीचे से कटे दरवाजे होने से यह समस्या भी नहीं रहेगी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com -सबसे पहले, सबसे आगे