William Shakespeare ने सामने खड़े होकर बनवाई थी ये पेंटिंग, 400 साल बाद अब बिकी इतने करोड़ में
Advertisement
trendingNow11446409

William Shakespeare ने सामने खड़े होकर बनवाई थी ये पेंटिंग, 400 साल बाद अब बिकी इतने करोड़ में

William Shakespeare: मशहूर नाटककार विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) का एक पेंटिंग, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह उनके जीवनकाल में बनाया गया इकलौता चित्र है जिसे एक करोड़ पाउंड से अधिक स्टर्लिंग यानी 96 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए जा रहा है.

 

William Shakespeare ने सामने खड़े होकर बनवाई थी ये पेंटिंग, 400 साल बाद अब बिकी इतने करोड़ में

William Shakespeare Painting: मशहूर नाटककार विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) का एक पेंटिंग, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह उनके जीवनकाल में बनाया गया इकलौता चित्र है जिसे एक करोड़ पाउंड से अधिक स्टर्लिंग यानी 96 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए जा रहा है. यह लेखक शेक्सपियर की साइन हुई और तारीख के साथ लिखी हुई तस्वीर है और वर्तमान में पश्चिम लंदन के ग्रोसवेनर हाउस होटल (Grosvenor House Hotel) में प्रदर्शित है. इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीलामी आयोजित किए बिना पेंटिंग के मालिक ने इसे प्राइवेट ट्रिटी सेल के लिए उपलब्ध करा रहे हैं. हालांकि, पेंटिंग के मालिक ने गुमनाम रहने के लिए कहा है.

शेक्सपियर की पेटिंग की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

यह पेटिंग दरबारी पेंटर द्वारा किंग जेम्स प्रथम रॉबर्ट ब्लेक के लिए बनाया गया था. इस पेटिंग पर न सिर्फ साइन है, बल्कि दिनांक सन् 1608 भी मौजूद है. तस्वीर को पूर्व में इंग्लैंड के उत्तर में डैनबी परिवार की पूर्व आलीशान हवेली के पुस्तकालय में प्रदर्शित किया गया था. उस समय से, यह निजी स्वामित्व में रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी बिक्री के पीछे दावा करते हैं कि शेक्सपियर और पीक (Shakespeare and Peake) के बीच कनेक्शन अच्छे थे. वे कहते हैं कि पीक को नियमित रूप से कोर्ट और जैकोबीन समाज के उच्च-रैंकिंग सदस्यों के पोट्रेट को पेंट करने के लिए कमीशन किया गया था.'

400 साल से कुछ ऐसे संभालकर रखी गई पेटिंग

इसमें आगे उल्लेख किया गया है कि शेक्सपियर के केवल दो मरणोपरांत पेटिंग्स को आमतौर पर वैध के रूप में स्वीकार किया जाता है. ये 1623 से फर्स्ट फोलियो के टाइटल पेज पर उकेरा गया और स्ट्रैटफोर्ड-ऑन-एवन में उनके अंतिम संस्कार स्मारक पर मूर्तिकला हैं. आर्ट एक्सपर्ट डंकन फिलिप्स, जिन्होंने बिक्री से पहले इस काम की जांच की. उन्होंने इंडिपेंडेंट को बताया, 'शेक्सपियर के इस चित्र के लिए नाटककार की किसी भी अन्य ज्ञात पेंटिंग की तुलना में अधिक सबूत हैं. यह तस्वीर पिछले 400 वर्षों से अधिक समय से बिना टूटी-फूटी सही सलामत है.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news