Viral News : हे भगवान...! 52 की उम्र में दामाद से प्रेग्नेंट हुई महिला, पति को बताया तो बोला - यह मेरा...
Advertisement
trendingNow12679638

Viral News : हे भगवान...! 52 की उम्र में दामाद से प्रेग्नेंट हुई महिला, पति को बताया तो बोला - यह मेरा...

Viral News : 52 साल की क्रिस्टी श्मिट अपनी बेटी हेइडी का सपना पूरा करने के लिए उसकी सरोगेट बनीं. यह जानकर कि वह अपने दामाद के बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं, क्रिस्टी का जीवन बदल गया. उनकी यह कहानी मां के गहरे प्यार और त्याग का अनोखा उदाहरण है.

 

Viral News

Viral News : प्रेग्नेंसी टेस्ट करना अक्सर तनावपूर्ण होता है, लेकिन क्रिस्टी श्मिट के लिए यह पल उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ. 52 साल की उम्र में उन्हें यह पता चलने वाला था कि वह प्रेग्नेंट हैं — और वह भी अपने दामाद के बच्चे से! यह कहानी है एक मां के अपने बेटी के प्रति गहरे प्यार और त्याग की, जिसने अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए यह असाधारण कदम उठाया.

हेइडी की संघर्ष भरी राह

क्रिस्टी और उनकी बेटी हेइडी हमेशा से एक-दूसरे के बहुत करीब थीं. हेइडी का सपना था कि वह मां बने, लेकिन 2015 में अपने पति जॉन से शादी के बाद भी उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई. कई सालों की कोशिशों के बावजूद हेइडी गर्भवती नहीं हो सकीं.

खुशियां छिन गईं

2020 में आखिरकार हेइडी को गर्भधारण का सुख मिला, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह सकी. डॉक्टरों ने बताया कि हेइडी को यूटेरिन डिडेल्फिस नामक दुर्लभ समस्या है, जिसमें दो गर्भाशय होते हैं. वह जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश 10 हफ्ते में एक बच्चे की धड़कन रुक गई. 24वें हफ्ते में उन्होंने अपने बेटे मलाकाई को भी खो दिया. इस दर्दनाक घटना ने हेइडी को तोड़ दिया. डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि दोबारा गर्भधारण करना उनके लिए बेहद जोखिम भरा हो सकता है.

IVF से मां और नानी बनी क्रिस्टी

अपनी बेटी हेइडी के दर्द को देखकर क्रिस्टी बेहद दुखी थीं. तभी हेइडी ने उन्हें बताया कि वह IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) और सरोगेसी के जरिए मां बनने का सोच रही हैं. ये सुनते ही क्रिस्टी ने फैसला किया कि वह खुद अपनी बेटी की सरोगेट बनेंगी. इस फैसले के साथ क्रिस्टी अपने दामाद के बच्चे को जन्म देकर एक साथ मां और नानी बनने जा रही थीं.

क्रिस्टी ने हेइडी को भरोसा दिलाया, "मैं तुम्हारे और जॉन के बच्चे को अपने गर्भ में पालूंगी." हेइडी पहले हैरान रह गईं, लेकिन क्रिस्टी ने समझाया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. क्रिस्टी के पति रे ने भी इस फैसले का समर्थन किया. मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने क्रिस्टी को गर्भधारण की मंजूरी दे दी. हार्मोन इंजेक्शन लेकर क्रिस्टी के शरीर को प्रेग्नेंसी के लिए तैयार किया गया. जब एम्ब्रियो ट्रांसफर हुआ, तो क्रिस्टी ने वादा किया कि नौ महीने बाद वह हेइडी की गोद में उसका बच्चा सौंपेंगी. नौ दिन बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया और क्रिस्टी ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं 52 साल की उम्र में मां बन रही हूं!"

लोगों ने लगाया ये आरोप

क्रिस्टी की प्रेग्नेंसी सामान्य रही, हालांकि कुछ लोगों ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने हेइडी का मातृत्व अनुभव छीन लिया. लेकिन क्रिस्टी ने इन बातों को नजरअंदाज कर दिया. उनके पति रे मजाक में कहते थे, "यह मेरा बच्चा नहीं है, बल्कि मेरे दामाद का बेटा और मेरा पोता है!"

मार्च 2022 में प्लान्ड सी-सेक्शन के जरिए एक्को जॉय का जन्म हुआ. हेइडी ने एक्को को पहली बार गोद में लेते हुए कहा, "ऐसा लगा जैसे मेरी दुनिया फिर से संवर गई हो. ये सब मेरी मां की वजह से मुमकिन हो सका था." आज एक्को तीन साल की चंचल और हंसमुख बच्ची है, जिसका अपनी नानी क्रिस्टी के साथ गहरा लगाव है. क्रिस्टी कहती हैं, "मुझे किसी धन्यवाद की जरूरत नहीं, अपनी बेटी की खुशी के लिए ये करना मेरे लिए गर्व की बात थी."

Trending news