मास्क नहीं पहनने पर पर महिला को प्लेन से उतारा, फिर उसने जो किया सोच भी नहीं सकते
Advertisement

मास्क नहीं पहनने पर पर महिला को प्लेन से उतारा, फिर उसने जो किया सोच भी नहीं सकते

महिला बेलफास्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एडिनबर्ग जा रहे प्लेन में बैठी थी, लेकिन जब उसे मास्क लगाने के लिए कहा गया तो वह भड़क उठी.

तस्वीर: ट्विटर

बेलफास्ट: पढ़े लिखे व्यक्ति समझदार भी हों, ये जरूरी नहीं. कुछ ऐसा ही साबित कर दिया एक महिला ने, जिसने हवाई यात्रा में मास्क पहनने से मना कर दिया और जब उसे हवाई जहाज से उतारा जाने लगा तो उसने न सिर्फ जमकर हंगामा किया, बल्कि एक यात्री के ऊपर खांसकर कफ थूकने की कोशिश भी की और सभी के मरने की दुआ भी कर डाली.

  1. महिला का वीडियो हुआ वायरल
  2. प्लेन से उतारने के दौरान की बदतमीजी
  3. महिला ने कफ थूकने की भी कोशिश की

बेलफास्ट की घटना
ये घटना उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट की है. महिला बेलफास्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एडिनबर्ग जा रहे प्लेन में बैठी थी, लेकिन जब उसे मास्क लगाने के लिए कहा गया तो वह भड़क उठी. लोगों को बद्दुआएं देने लगी. इस बीच किसी यात्री ने ये सब कुछ अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया.

क्रू मेंबर से भी भिड़ी, वीडियो देखें...
ये महिला ईजीजेट के जहाज से सफर करने वाली थी. लेकिन प्लेन से उतारने के दौरान उसने क्रू के सदस्यों के साथ भी बदतमीजी की. वो महिला जोर जोर से चिल्लाती भी रही, 'हर कोई मरेगा, तुम्हें पता है न.'

Trending news