National Anthems Of 160 Countries: नेपाल के दल बहादुर ने अपने अनोखे टैलेंट से पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है. वह 160 से अधिक देशों के राष्ट्रीय गीत गा सकते हैं. केवल गीत के बोल ही नहीं, बल्कि वह इन गीतों को एकदम सही ढंग से और सटीकता के साथ गाते हैं. इस टैलेंट के लिए नेपाल सरकार ने उन्हें "विश्व राष्ट्रगान यात्री रामजी नेपाली" का खिताब भी दिया है. इस समय दल बहादुर उत्तराखंड के अल्मोड़ा में अपनी इस विशेष क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: परीक्षा में नहीं आया जवाब तो कॉपी में गर्लफ्रेंड के लिए लिख डाली ऐसी चीज, टीचर के उड़े होश


दल बहादुर ने 160 देशों के राष्ट्रीय गीत गाकर जीता सबका दिल


दल बहादुर की राष्ट्रीय गीत गाने में रुचि 2015 में शुरू हुई थी. उन्होंने इसे एक व्यक्तिगत चुनौती के रूप में लिया था, लेकिन अब यह उनके जीवन का मिशन बन चुका है. लोकल 18 से बातचीत में दल बहादुर ने बताया कि उनका लक्ष्य हमेशा स्पष्ट था – जितने ज्यादा देशों के राष्ट्रीय गीत संभव हो, उन्हें सीखना और गाना. उनकी यह यात्रा यूट्यूब वीडियो देखने और भारत तथा विदेशों में रहने वाले अपने दोस्तों से मदद लेने से शुरू हुई. समय के साथ उन्होंने इन गीतों को सटीकता से याद किया और गाने की शैली में सुधार किया.


सही उच्चारण ने सभी को कर दिया मंत्रमुग्ध


अल्मोड़ा में अपने दौरे के दौरान दल बहादुर को कैमरे के सामने राष्ट्रीय गीतों की एक सीरीज़ गाने के लिए बुलाया गया. उन्होंने सबसे पहले भारत का राष्ट्रीय गीत "जन गण मन" गाया, फिर नेपाल का राष्ट्रीय गीत "सयौं थुंगा फूलका" गाया. इसके बाद उन्होंने अमेरिका, चीन और फ्रांस के राष्ट्रीय गीत भी प्रस्तुत किए. उनकी प्रस्तुति सुनकर हर कोई हैरान था. उनकी स्पष्ट और मधुर आवाज, साथ ही सही उच्चारण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.


दल बहादुर के गीतों ने दुनिया भर में यात्रा करते हुए लोगों के दिलों को छुआ है. उन्होंने बताया कि जब भी वह किसी देश में अपनी प्रस्तुति देते हैं, तो लोग बहुत भावुक हो जाते हैं. कई लोग आंसुओं से अभिभूत हो जाते हैं और कुछ लोग हैरान रहते हैं कि नेपाल से आए एक व्यक्ति को इतने सारे देशों के राष्ट्रीय गीत कैसे याद हो सकते हैं.