नई दिल्लीः आज की जिंदगी में मोबाइल मनुष्य के लिए सबसे अहम जरूरत बन गया है. बिजनेस से लेकर दुकानदारी तक हर काम मोबाइल से ही किए जा रहे हैं. मनुष्य के मोबाइल प्रेम को देखते हुए तोते भी भी इस मोबाइल के प्रेम से अछूते नहीं है. जी हां हम बात कर रहे हैं कोको की, कोको एक तोते का नाम है. बेगमगंज के एसबीआई कालोनी निवासी शरद शर्मा के बेटे ऋषि शर्मा ने इस तोते को पाला है और आज मोबाइल इस तोते की जिंदगी बन गया है. बताया जा रहा है कि ऋषि शर्मा द्वारा पाले गए इस पोते को मोबाइल से इतना प्रेम है कि वह इसके बिना बिल्कुल भी नहीं रह पाता है और इस पोते को हर आधे घंटे में मोबाइल देखने की आदत पड़ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर इसको मोबाइल नहीं दो तो यह दिन भर चिल्लाता रहता है. इस तोते की खासियत यह है कि यह तोता पिंजरे में नहीं रहता है और घर में खुले रूप से इधर-उधर घूमता रहता है. घर में ही पले हुए जर्मन शेफर्ड कुत्ते से भी इसकी गहरी दोस्ती है और दोनों साथ मिलकर दिनभर मस्ती करते हैं. मगर इस तोते को सबसे ज्यादा प्रेम मोबाइल से है. यह तोता मोबाइल देखते हुए बहुत चिल्लाता है और ऐसा लगता है जैसे बहुत खुश हो रहा है. वहीं अगर इस तोते को मोबाइल नहीं दिया जाए तो यह तोता जोर-जोर से चिल्लाता रहता है. जब तक कि उसे मोबाइल ना मिल जाए, परिवार के सदस्य इस तोते को मोबाइल पर कुछ वीडियो दिखाते रहते हैं. नहीं दिन में कोई काम भी नहीं कर सकते हैं.


ऑफिस में कलीग से हो गया है प्यार, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान


वहीं इस तोते की खासियत यह है कि अगर आप एक हाथ में मोबाइल ले और दूसरे हाथ पर तोते को बिठा ले तो यह उड़ता हुआ मोबाइल के ऊपर ही जाएगा और अगर आप इस कोको नामक तोते से मोबाइल अगर दूर खींचते जाते हैं, तो यह उसका पीछा करता हुआ धीरे-धीरे मोबाइल के पास आता है और उड़कर मोबाइल पर बैठ जाता है. वहीं इस को पालने वाले ऋषि शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इस तोते को मोबाइल से प्रेम हुआ है और उसके बाद यह स्थिति है कि जब तक इस तोते को मोबाइल ना दे दिया जाए तब तक यह तोता चिल्लाता रहता है और अगर इसको मोबाइल दे दो तो यह टकटकी लगाकर मोबाइल देखता है और बहुत खुश होता रहता है.