पाकिस्तान पर अब बरसा ये 'कहर', अकेले PoK में ही 74 लोगों की मौत
Advertisement

पाकिस्तान पर अब बरसा ये 'कहर', अकेले PoK में ही 74 लोगों की मौत

प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को मुजफ्फराबाद  का दौरा किया था. 

 मुजफ्फराबाद भारी बर्फबारी और एवलांच से बचे लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है (फोटो साभार - रॉयटर्स)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में अत्यधिक सर्दी (Cold) के मौसम के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर लगभग 100 हो चुकी है. प्रशासन ने यह जानकारी दी. डॉन न्यूज के अनुसार, सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में हुआ जहां 74 लोगों की मौत हो गई और 56 अन्य लोग घायल हो गए. इस दौरान 88 घर पूरी तरह नष्ट हो गए.

प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बुधवार को मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) का दौरा किया था, जहां उन्होंने पीओके के मुख्य सचिव से क्षेत्र में भारी बर्फबारी (snowfall), हिमस्खलन, भूस्खलन और बारिश से संबंधित अन्य घटनाओं में हुए नुकसान के साथ-साथ किए जा रहे राहत कार्यो की जानकारी ली.

पीओके प्रशासन ने कहा है कि भारी बर्फबारी के कारण नीलम वैली में कुछ क्षेत्रों तक अभी भी पहुंचा नहीं जा सका है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं मौसम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार से फिर बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है.

पिछले कुछ दिनों में पीओके के अलावा बलूचिस्तान (20) और सियालकोट तथा पंजाब के कुछ अन्य जिलों में कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है. गिलगिट-बाल्टिस्तान में दो और लोगों की मौत हो गई.

बारिश और अन्य घटनाओं के कारण खैबर पख्तूनख्वा, पीओके और बलूचिस्तान में प्रमुख सड़कें और राजमार्ग बंद हो गए हैं.

Trending news