भारतीय राजनयिक स्टाफ के 13 सदस्यों ने छोड़ा पाकिस्तान
Advertisement

भारतीय राजनयिक स्टाफ के 13 सदस्यों ने छोड़ा पाकिस्तान

ये लोग वाघा में स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारत लौट आए. स्टाफ के सभी लोग अपने परिवार के साथ वापस लौटें हैं.

 (फाइल फोटो)

लाहौर: भारतीय राजनयिक स्टाफ के कम से कम 13 सदस्यों ने शनिवार को पाकिस्तान छोड़ दिया और वाघा में स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारत लौट आए. स्टाफ के सभी लोग अपने परिवार के साथ वापस लौटें हैं.

जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने और संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद बढ़े तनाव के चलते पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को खत्म करने व सभी द्विपक्षीय व्यवस्था की समीक्षा करने की बात कही है. 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, नागरिक-सैन्य नेतृत्व ने कश्मीर को लेकर स्थिति पर चर्चा की, जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने  कई फैसले किए हैं, उसी उपायों की एक श्रृंखला का यह निर्णय एक हिस्सा था. 

पाकिस्तान अपने पुराने स्टैंड पर कायम
प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामलों की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के रुख को स्पष्ट किया और कहा कि पाकिस्तान अपने पुराने स्टैंड पर कायम है और वह अपने देश के हितों की रक्षा  करेंगे. 

इससे पहले, प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपने कैबिनेट के सदस्यों को कहा कि वह सोशल मीडिया का सहारा लेकर कश्मीर मामले पर भारतीय बलों द्वारा किए जा रहे कार्यो का पर्दाफाश करें.

भारत ने किया इनकार
वहीं भारतीय राजनयिक स्टाफ के कम से कम 13 सदस्यों के शनिवार को पाकिस्तान छोड़ने की रिपोर्ट से भारतीय विदेश मंत्रालय ने इनकार किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुछ स्टाफ ईद मनाने के लिए परिवार सहित भारत आ रहे हैं, और भारतीय राजनयिकों के पाकिस्तान छोड़ने की बात में सच्चाई नहीं है। 

Trending news