चीन में ग्वांगझोउ हवाई अड्डे पर 5 जी नेटवर्क की हुई शुरूआत
Advertisement
trendingNow1492927

चीन में ग्वांगझोउ हवाई अड्डे पर 5 जी नेटवर्क की हुई शुरूआत

इस नेटवर्क की रफ्तार वर्तमान 4 जी नेटवर्क से करीब 50 गुना अधिक तेज है.

ग्वांगझोउ चीन का पहला हवाई अड्डा है जहां 5जी की सुविधा मिल रही है. (फाइल फोटो)

बीजिंग: दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में ग्वांगझोउ बायुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 5जी बेस स्टेशन शुरू किया गया. इसके साथ ही यह देश का पहला 5जी सुविधा वाला हवाई अड्डा बन गया है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, इस नेटवर्क की रफ्तार वर्तमान 4 जी नेटवर्क से करीब 50 गुना अधिक तेज है, जो 1.14 गीगाबाइट प्रति सेकेंड तक पहुंच सकता है. बेस स्टेशन का निर्माण चीन में यूनिकॉम के ग्वांगझोउ शाखा ने की है. 

ग्वांगझोउ बायुन दक्षिण चीन का एक प्रमुख हवाई अड्डा है. जहां 90 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगहों के विमानों का आना-जाना है. 

(इनपुट भाषा से)

Trending news