ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा मारा गया, 10 लाख डॉलर का था ईनाम
Advertisement
trendingNow1557564

ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा मारा गया, 10 लाख डॉलर का था ईनाम

इस बाबत जब अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्‍टन से हमजा के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

अमेरिका के ऑपरेशन में 2011 में ओसामा बिन लादेन मारा गया था. हमजा को अल-कायदा का संभावित उत्‍तराधिकारी माना जाता था.

नई दिल्‍ली: अपने दौर में आतंक का पर्याय माने जाने वाले अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के मारे जाने की खबर है. अमेरिकी मीडिया ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से ये बात कही है लेकिन अभी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस बाबत जब अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्‍टन से हमजा के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

  1. हमजा की मौत की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी
  2. जवाहिरी के बाद अल-कायदा का संभावित उत्‍तराधिकारी माना जा रहा था
  3. आखिरी बार 2018 में सार्वजनिक रूप से दिखा था

अमेरिका की द एनबीसी न्‍यूज ने तीन अधिकारियों के हवाले से लिखा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को हमजा बिन लादेन के मारे जाने की सूचना मिली है. हालांकि अधिकारियों ने ये स्‍पष्‍ट नहीं किया कि उसकी मौत कहां और कैसे हुई? क्‍या उसकी मौत में अमेरिका का किसी तरह का कोई रोल है?

लादेन के मामले में इमरान का पकड़ा गया झूठ!, पाकिस्तानी पूर्व सैन्य अधिकारी ने खोली पोल

इसके साथ ही ये भी अभी साफ नहीं है कि क्‍या अमेरिका उसकी मौत के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि करेगा या नहीं? जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से ये पूछा गया कि क्‍या अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को हमजा के मारे जाने की सूचना है तो उन्‍होंने कहा, ''मैं इस पर कोई टिप्‍पणी नहीं करना चाहता.''

PAK PM का पहली बार कबूलनामा- 'पाकिस्‍तान में 40 आतंकी गुट सक्रिय थे'

माना जाता है कि हमजा बिन लादेन पिछली बार 2018 में आखिरी बार सार्वजनिक रूप से दिखा था. उसके बारे में ये भी कहा जाता है कि वह आतंकी संगठन अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी का संभावित उत्‍तराधिकारी था. ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल-कायदा की कमान जवाहिरी के पास ही मानी जाती है.  

इमरान का बड़ा बयान- अपनी धरती पर ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी के बारे में जानता था पाकिस्तान

वैश्विक आतंकी घोषित
इस साल की शुरुआत में अमेरिका ने हमजा बिन लादेन की सूचना देने पर 10 लाख डॉलर का ईनाम देने की घोषणा की थी. इससे पहले अमेरिका ने जनवरी, 2017 में उसको 'खासतौर पर वैश्विक आतंकी' के रूप में घोषित किया था. उल्‍लेखनीय है कि दो मई, 2011 को पाकिस्‍तान के एबटाबाद इलाके में अमेरिकी नेवी सील के ऑपरेशन में अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन मारा गया था. अमेरिका पर 9/11 आतंकी हमले का मास्‍टरमाइंड ओसामा को माना जाता है. आतंकी हमले के बाद अमेरिका उसको खोजता रहा और 10 साल बाद 2011 में ओसामा माना गया.

Trending news