बलूचिस्तानः ट्रक-बस में जोरदार भिड़ंत, 26 लोगों की मौत, 16 घायल
trendingNow1491366

बलूचिस्तानः ट्रक-बस में जोरदार भिड़ंत, 26 लोगों की मौत, 16 घायल

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''ट्रक में ईरानी ईंधन होने के कारण हादसे के बाद वहां भीषण आग लग गई. जिससे कुछ यात्री फंस गए.''

बलूचिस्तानः ट्रक-बस में जोरदार भिड़ंत, 26 लोगों की मौत, 16 घायल

क्वेटाः पाकिस्तान के बलूचिस्तान में तेल से लदे ट्रक और एक बस के टकराने से हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हब के पास लसबेला जिले में यह हादसा हुआ है. पुलिस ने आगे बताया कि यह घटना सामने से आ रहे ट्रक के बस को टकराने से हुआ है. कराची से पंजगुर जा रही बस में 40 लोग सवार थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''ट्रक में ईरानी ईंधन होने के कारण हादसे के बाद वहां भीषण आग लग गई. जिससे बस में कुछ यात्री फंस गए.''

करतारपुर गुरुद्वारा साहिब के आसपास किसी तरह का निर्माण नहीं होना चाहिए : सिद्धू

उन्होंने आगे बताया कि , '' आग लगने के बाद यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे, लेकिन जल्दबाजी के कारण कई लोग अंदर ही रह गए. जिसके चलते हादसे में जो लोग बच सकते थे वह भी अंदर फंसे होने के कारण जान नहीं बचा सके.'' अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के बाद मौके पर पहुंची टीम ने 26 शव बरामद कर लिए हैं. वहीं कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' 

'कंगाल' पाकिस्तान इस मामले में भारत से 20 गुना पीछे, लेकिन करना चाहता है बराबरी

लसबेला के उपायुक्त शब्बीर मेंगल ने कहा, ''सभी की मौत आग की चपेट में आने से हुई है.'' उन्होंने बताया कि घायल हुए 16 लोगों में से छह की हालत गंभीर है. 'ईदी फाउंडेशन' के एक बचाव अधिकारी ने बताया कि सुविधाओं और एंबुलेंसों की कमी के कारण घायलों को कराची ले जाने में काफी समय लग रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकतर शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल है.

Trending news