Bilawal Bhutto आज आएंगे भारत! पर आने से पहले पाकिस्तानियों ने ही कर दी ऐसी बेइज्जती
Bilawal Bhutto News: पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) भारत दौरे पर क्या सिर्फ फोटोशूट के लिए आ रहे हैं? इसको लेकर पाकिस्तानियों ने ही बिलावल भुट्टो की बेइज्जती कर दी है.
Bilawal Bhutto India Visit: क्या पाकिस्तान (Pakistan) आखिरी वक्त में अपने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) को भारत आने से रोक सकता है? ये सवाल इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी मीडिया ने पहले ही कह दिया है कि उन्हें इस दौरे से कोई उम्मीद नहीं है. इसकी एक वजह खुद बिलावल भुट्टो जरदारी हैं क्योंकि पाकिस्तानियों को लगता है कि बिलावल सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए गोवा (Goa) जा रहे हैं और बिलावल की विजिट पैसों की बर्बादी है. हालांकि, पाकिस्तान को ये भी उम्मीद है कि कड़वाहट दूर करने की शुरुआत हो सकती है. दूसरी तरफ बिलावल के भारत आने से पहले उनके ही देश पाकिस्तान के लोगों ने उनकी बेइज्जती कर दी है. आइए जानते हैं कि बिलावल भुट्टो को लोगों ने कैसे ट्रोल किया?
फोटोशूट के लिए भारत आ रहे बिलावल?
पाकिस्तानी टीम जैसे ही लाइट, कैमरा और एक्शन कहेगी बिलावल भुट्टो दूसरे देशों के विदेश मंत्रियों के साथ फोटो क्लिक करवाना शुरू कर देंगे. पाकिस्तानियों के SCO का मतलब बस इतना ही है. अभी तक क्लियर नहीं है कि फॉरेन मिनिस्टर के साथ टीम में कौन-कौन है? पाकिस्तानी पत्रकार परवेज मीर ने कहा कि पाकिस्तान के पास कितना पोटेंशियल है, लेकिन पाकिस्तान के पास लीडरशिप नहीं है. इसके अलावा पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तारड़ ने कहा कि इस तरह का बेमानी ट्रिप लगाने से अच्छा था कि कौम के पैसे बचा लिए जाते.
पैसे की बर्बादी है बिलावल का गोवा दौरा!
पाकिस्तानियों को लगता है कि बिलावल का गोवा दौरा पैसे की बर्बादी है. SCO जैसे मंच पर दुनिया के देश एक-दूसरे के साथ ट्रेड और बिजनेस बढ़ाने की बातें करते हैं. आजकल ग्लोबल मंचों पर पाकिस्तान के मिनिस्टर रटा-रटाया बयान देने से ज्यादा कुछ करते नहीं हैं. वैसे ही आतंक एक्सपोर्ट करने वाले पाकिस्तान से कोई मुल्क अपने संबंध नहीं बढ़ाना चाहता यानी बिलावल भुट्टो खाली हाथ आएंगे और खाली हाथ ही वापस जाएंगे.
बिलावल की भारत यात्रा का शेड्यूल
गौरतलब है कि आज 4 मई को दोपहर बाद बिलावल गोवा पहुंचेंगे और इसके साथ ही उनका मुश्किल टाइम शुरू हो जाएगा. पाकिस्तान के कराची से बिलावल भुट्टो जरदारी आज दोपहर डेढ़ बजे रवाना होंगे और उनका विमान ढाई घंटे के बाद गोवा पहुंच जाएगा. शाम को 4 बजे वो गोवा पहुंचने के बाद SCO के कार्यक्रम में शामिल होंगे. अगले दिन 5 मई को SCO समिट की बैठकें होंगी और 5 मई को ही दोपहर 2 बजे बिलावल भुट्टो वापस पाकिस्तान रवाना हो जाएंगे.
कुल मिलाकर बिलावल करीब 22 घंटे भारत में रुकेंगे. पर भारत में वक्त बिताना उनके लिए आसान नहीं होगा. डॉ. एस. जयशंकर लगातार आतंक के खिलाफ बयान दे रहे हैं. पाकिस्तानियों को डर है कि जयशंकर इस बार बिलावल के सामने ही टेरर पर वार करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
जरूरी खबरें