भारत को ‘दोस्त’ कहते-कहते रुक गए बिलावल, ऐसा क्या हुआ जो पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बदल दिए शब्द
Bilawal Bhutto Zardari News: शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को ध्यान के केंद्र में लाने के इस्लामाबाद के प्रयासों को रोकने में नई दिल्ली की कूटनीतिक सफलता को बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया.
Bilawal Bhutto Zardari News: क्या भारत पाकिस्तान के लिए एक दोस्त है? पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत का उल्लेख करते हुए ‘दोस्त’ शब्द पर चुप्पी साध ली. बाद में वह हमारे पड़ोसी देशों का उल्लेख करने लगे.
शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को ध्यान के केंद्र में लाने के इस्लामाबाद के प्रयासों को रोकने में नई दिल्ली की कूटनीतिक सफलता को उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया. बिलावल ने भारत को हमारे भीतर के दोस्त के रूप में संदर्भित करते हुए बात शुरू की लेकिन बाद में उन्होंने दूसरों शब्दों का प्रयोग किया.
बिलावल ने कहा, ‘जब भी कश्मीर का मुद्दा उठाया जाता है, तो हमारे भीतर के दोस्त, हमारे दोस्त, हमारे हमारे पड़ोसी देश, जोरदार आपत्ति जताते हैं. वह स्पष्ट रूप से केवल भारत का जिक्र कर रहे थे.’
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र में एजेंडे के केंद्र में कश्मीर को शामिल करने की कोशिश करने के लिए हमें विशेष रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ता है.‘ लेकिन उन्होंने इस बार भारत या उसके नेताओं के खिलाफ कुछ अभद्र नहीं बोला.
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों पर बर्फ पड़ा हुआ है. दोनों देश एक-दूसरे से दूरी बनाकर चल रहे हैं.
बिलावल के भारत आने पर फैसला नहीं
इससे पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है. बिलावल और चीन के छिन कांग शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें भारत ने मई में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया है.
भारत आठ देशों के एससीओ का वर्तमान अध्यक्ष है.
(इनपटु - एजेंसी)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे