चीन में सुपरकिड बनाने के लिए मुर्गे के खून का इंजेक्शन, जानिए क्या बला है ये Chicken Parenting
Advertisement
trendingNow1998870

चीन में सुपरकिड बनाने के लिए मुर्गे के खून का इंजेक्शन, जानिए क्या बला है ये Chicken Parenting

चीन की चिकन पैरेंटिंग (Chicken Parenting) प्लानिंग के तहत माना जा रहा है कि मुर्गे के खून के इंजेक्शन की मदद से उनकी सभी स्वास्थ्य संबंधी तकलीफें दूर होंगी. इसमें बांझपन, कैंसर और गंजापन की तकलीफ भी खत्म हो सकती है.

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: चीन (China) शायद दुनिया का एकलौता ऐसा देश है, जो हमेशा और हर मायने में कुछ अलग और नया करने के चक्कर में रहता है. दुनिया (World) को टक्कर देने के लिए कृतिम सूरज बनाने से लेकर  वो कुछ न कुछ ऐसा करता है, जो अपने आप में बेहद विचित्र (Weird) होता है. इस सिलसिले में पड़ोसी देश में अब बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए जिस पैरेंटिंग का सहारा लिया जा रहा है उसकी चर्चा भी अब पूरी दुनिया में हो रही है. 

  1. चीन की अजब पैरेंटिंग
  2. चिकन ब्लड का इंजेक्शन
  3. विवादों में है ये योजना

चिकेन पैरेंटिंग पर सवाल

दरअसल अजब-गजब खान-पान के मामले में चीन की दुनिया सबसे अलग है. चीनी लोग कीड़े मकोड़े से लेकर, सांप को सूप तक पी जाते हैं. वो ऐसे-ऐसे जानवर भी गटक जाते हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इसी सिलसिले में जब सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि चीनी लोग अपने बच्चों के शरीर में मुर्गे के ख़ून का इंजेक्शन (Chicken blood Injections) लगवा रहे हैं तो शुरुआत में किसी को यकीन नहीं हुआ. हालांकि उनका मानना है कि ऐसा करने से भविष्य में उनका गंभीर बीमारियों से बचाव होता रहेगा. 

ये भी पढ़ें- Italy में महिला के Bronze Statue पर विवाद, कहा गया इतिहास का अपमान, जानिए क्यों

चिकन पैरेंटिंग की वजह

चीन की चिकन पैरेंटिंग (Chicken Parenting) प्लानिंग के तहत माना जा रहा है कि मुर्गे के खून के इंजेक्शन की मदद से उनकी सभी स्वास्थ्य संबंधी तकलीफें दूर होंगी. इसमें बांझपन, कैंसर और गंजापन की तकलीफ भी खत्म हो सकती है. आपको बता दें कि सबले पहले ये दावा सिंगापुर पोस्ट की एक रिपोर्ट के हवाले से किया गया जिसमें साफ-साफ लिखा था कि चीनी बच्चों को मुर्गे के खून का इंजेक्शन (Chicken blood injections) दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- पुरुषों के ये शारीरिक लक्षण देते हैं गंभीर बीमारी के संकेत, इग्नोर न करें; हो सकता है जान का खतरा

सिंगापुर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चिकन के खून में स्टेरॉयड होता है जो बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में बेहतर परफॉर्म करने में मदद कर सकता है. वहीं दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों को चिकन ब्लड (Chicken Blood ) का इंजेक्शन लगवाने से इससे उनमें हेल्थ रिलेटेड ईश्यू दूर हो रहे हैं और उनकी बॉडी चुस्त-फुर्तीली हो रही है.

बच्चे गंजे नहीं रहेंगे!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ पैरेंट्स का मानना है कि ये इंजेक्शन लगवाने से उनके बच्चे सुपरकिड बन जाएंगे. उनके जिंदगी में कभी गंजेपन (Baldness) की समस्या नहीं होगी. चीन के पैरेंट्स में खून के इंजेक्शन दिलवाने की होड़ मची हुई है. वो न सिर्फ अपने बच्चों को इंजेक्शन दिलवा रहे हैं बल्कि अन्य पैरेंट्स को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- स्कर्ट से नीचे की फोटो ली तो होगी 5 साल की जेल, Hong Kong ने बनाया नया कानून

सोशल मीडिया पर लोगों की राय

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का हना है कि 'चिकन पेरेंटिंग' का सीधा संबंध बच्चों के लालन-पालन के लिए 'सनकी स्टाइल' अपनाए जाने से है. लोग इसे #ChineseChickenParenting और #Chicken blood injections जैसे हैशटैग के साथ इसे इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रख रहे हैं.

अब देखना है कि आखिर इन दावों से जुड़ी सच्चाई के बारे में देश और दुनिया के ़अपनी क्या राय देंगे. यानी अब आने वाले दिनों में ये पता चल सकेगा कि इन बातों में कितनी सच्चाई है. 

 

 

Trending news