चीन: शीतकालीन युवा ओलंपिक में 53 खिलाड़ी, 57 इवेंट में लेंगे हिस्सा
तीसरा युवा खेल ओलंपिक खेल समारोह 9 जनवरी 2020 को स्विट्जरलैंड के लोसान शहर में उद्घाटित होगा. अनुमान है कि 79 देशों और क्षेत्रों की ओलंपिक समितियों के 15 से 18 वर्ष के 1872 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे.
Trending Photos
)
बीजिंग: शीतकालीन युवा ओलंपिक (Olympic) खेल समारोह में चीनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की संख्या 109 है, जिसमें 53 खिलाड़ी 57 इवेंटों की स्पर्धा में उतरेंगे. प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख चीनी ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष ली च्येनमिंग ने यह जानकारी दी. ली च्येनमिंग ने कहा कि यह खेल समारोह वर्ष 2022 पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक से पहले होने वाला एक महत्वपूर्ण शीतकालीन खेल समारोह है. प्रतियोगिता और आदान-प्रदान से एक तरफ चीनी खिलाड़ी अनुभव एकत्र करेंगे और अपना स्तर भी उन्नत कर सकेंगे.
दूसरी तरफ इस खेल समारोह से चीन (China) के युवा खिलाड़ियों की अच्छी छवि दिखाई जा सकेगी और पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के प्रचार को मदद मिलेगी. तीसरा युवा खेल ओलंपिक खेल समारोह 9 जनवरी 2020 को स्विट्जरलैंड (Switzerland) के लोसान शहर में उद्घाटित होगा. अनुमान है कि 79 देशों और क्षेत्रों की ओलंपिक समितियों के 15 से 18 वर्ष के 1872 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे.
ये भी देखें...
(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)