चीन का डबल गेम: लद्दाख में तनाव के बीच डोकलाम-नाकु ला में तैनात कर रहा मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम
Advertisement
trendingNow1738025

चीन का डबल गेम: लद्दाख में तनाव के बीच डोकलाम-नाकु ला में तैनात कर रहा मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम

भारत पर दबाव बनाने के लिए चीन किसी भी हद तक जाने को तैयार है. इसी कड़ी में वह सिक्किम एलएसी से महज 50 किमी की दूरी पर दो-दो एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence Positions) तैनात कर रहा है.

सेटेलाइट इमेजरी तस्वीर

नई दिल्ली: भारत पर दबाव बनाने के लिए चीन किसी भी हद तक जाने को तैयार है. इसी कड़ी में वह सिक्किम एलएसी से महज 50 किमी की दूरी पर दो-दो एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence Positions) तैनात कर रहा है. जिसका खुलासा सेटेलाइट इमेजिंग के जरिए हुआ. चीन के शातिर इरादे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये एयर डिफेंस सिस्टम डोकलाम-नाकु ला के बीचों-बीच स्थित है, जहां भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने आ चुकी हैं.

  1. सिक्किम सीमा के पार चीन तैनात कर रहा मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम
  2. सैन्य और रणनीतिक तौर पर बढ़त हासिल कर लेगा चीन
  3. सेटेलाइट इमेजरी के माध्यम से पकड़ी गई ड्रैगन की चालबाजी

डोकलाम में भारत-चीन की सेनाओं के बीच 2017 में लंबे समय तक तनातनी रही थी और करीब 73 दिनों के बाद ही दोनों देशों की सेनाओं में संघर्ष रुका था और डिस-इंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी हुई थी. वहीं, नाकु ला में पिछले साल ही दोनों देशों की सेनाओं में जमकर धक्कामुक्की हुई थी. इस दौरान इंडियन एयरफोर्स के विमानों खासकर बोइंग पी-8 ने खूब उड़ानें भरी थी और बॉर्डर पर सप्लाई की कमी नहीं आने दी थी. लेकिन चीन के दोनों एयर डिफेंस सिस्टम तैनात हो गए, तो ये भारतीय सेना के लिए बड़ा खतरा होगा. 

देत्रेस्फा ने जारी की इमेज
सेटेलाइट इमेजरी से जुड़े ट्विटर प्रोफाइल देत्रेस्फा ने इससे जुड़ी तस्वीर जारी की. इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि ड्रैगन सिक्किम के उस पार महज 50 किमी दूर ही इन सिस्टम की तैनाती कर रहा है. ये जगह भारत-चीन-भूटान के बीच पड़ने वाले ट्राई जंक्शन डोकलाम से ज्यादा दूर नहीं है. इसके अलावा ये जगह नाकु ला से भी दूर नहीं है, बल्कि बीचोबीच है, जहां पिछले साल भारत-चीन की सेनाओं में झड़प हुई थी.

क्या है एयर डिफेंस सिस्टम?
एयर डिफेंस सिस्टम में रेडार स्टेशन के साथ कई मिसाइलें तैनात होती हैं. ये आसपास किसी भी हवाई जहाज या अन्य जहाजों को रेडार पर पाते ही हमला कर नष्ट कर देती हैं. ऐसे डिफेंस सिस्टम किसी भी विपक्षी के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. चूंकि चीन ये एयर डिफेंस सिस्टम सीमा से सिर्फ 50 किमी पर ही तैनात कर रहा है, तो ये यकीनन भारत के लिए चिंता की बात है.

VIDEO

Trending news