Super Cows: भारत के इस पड़ोसी देश ने क्लोनिंग से तैयार कर लीं 3 'सुपर गायें', एक साल में दे सकती हैं 17 हजार 500 लीटर तक दूध
topStories1hindi1555956

Super Cows: भारत के इस पड़ोसी देश ने क्लोनिंग से तैयार कर लीं 3 'सुपर गायें', एक साल में दे सकती हैं 17 हजार 500 लीटर तक दूध

Cloned Super Cows: भारत एक पड़ोसी देश ने क्लोनिंग तकनीक के जरिए 3 ऐसी सुपर गाय तैयार कर ली हैं, जो एक साल में 17 हजार 500 लीटर तक दूध दे सकती हैं. अब वह ऐसी 1 हजार गाय तैयार करने के मिशन में जुट गया है. 

Super Cows: भारत के इस पड़ोसी देश ने क्लोनिंग से तैयार कर लीं 3 'सुपर गायें', एक साल में दे सकती हैं 17 हजार 500 लीटर तक दूध

Chinese Super Cows: दुनिया में अपने अजब गजब कारनामों के लिए चर्चित चीन ने अब एक नया दावा किया है. चीन के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने क्लोनिंग के जरिए 3 ऐसी सुपर गाय तैयार कर ली हैं, जो एक साल में 17500 लीटर तक तक दूध दे सकती हैं. ब्रिटेन की गायों के मुकाबले यह लगभग दोगुना औसत है. वहां पर एक गाय साल में 8 हजार लीटर तक दूध दे पाती है. चीनी मीडिया ने गायों के इस प्रजनन कार्यक्रम को दूध के आयात में कमी लाने वाला बताया है.  


लाइव टीवी

Trending news