यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत तो आसानी से निकाल रहा, पर ये देश बौखला रहा
चीन (China) यूक्रेन (Ukraine) में फंसे अपने छात्रों को निकालने के रास्ते तलाश रहा है. बता दें कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Chinese Foreign Minister Wang Yi) ने इस मुद्दे को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
बीजिंग: केंद्र सरकार ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की मदद करने के लिए अपनी प्रतिक्रिया की तुलना अमेरिका, ब्रिटेन और चीन सहित कई अन्य देशों और वहां के नागरिकों के साथ की और कहा कि 'ऑपरेशन गंगा' जारी है और दूतावास भी काम कर रहा है वहीं अन्य देश इतने बड़े पैमाने पर काम नहीं कर पा रहे हैं और कुछ ने अपने नागरिकों की मदद करने में असमर्थता भी व्यक्त की है. इसी तर्ज पर यूक्रेन (Ukraine) में फंसे अपने 6,000 से ज्यादा छात्रों को निकालने में देरी से पैदा हुए विवाद के बीच चीन, पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine) में अपने विद्यार्थियों की सुरक्षा (Security) को लेकर बढ़ती चिंता के चलते उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए चार्टर्ड उड़ानों (Chartered Flights) के संचालन जैसी वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करने में लगा है.
चीनी लोगों की सुरक्षा करेंगे सुनिश्चित
आधिकारिक मीडिया ने बताया कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Chinese Foreign Minister Wang Yi) ने कहा कि चीन ने आपातकालीन समन्वय तंत्र (Emergency Coordination System) शुरू किया है और चीनी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी पक्षों के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाए रखा है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में गोलाबारी के बीच एक भारतीय छात्र की मौत, रूस-यूक्रेन के राजदूत तलब
वैकल्पिक योजनाओं पर विचार जारी
यूक्रेन स्थित चीनी दूतावास (Chinese Embassy) के एक अधिकारी ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि कीव में बिगड़ती स्थिति के बीच दूतावास स्थानीय चीनी नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक योजनाओं (Alternative Plans) पर भी विचार कर रहा है. यूक्रेन में चीन के राजदूत फैन जियानरोंग ने एक वीडियो में उन अफवाहों को खारिज किया कि उन्होंने देश छोड़ दिया है.
दूतावास के कर्मचारी का बयान
दूतावास के एक कर्मचारी ने ग्लोबल टाइम्स से कहा, 'यूक्रेन (Ukraine) की स्थिति को देखते हुए हमें सबसे पहले अपने चीनी नागरिकों (Chinese Citizens) को आश्वस्त करना है और उनकी चिंता को कम करना है.' दूतावास ने कहा कि वह फिलहाल निकासी (Withdrawal) चार्टर्ड उड़ानों को व्यवस्थित करने में असमर्थ है क्योंकि निकासी की सुरक्षा (Security) गारंटी नहीं दी जा सकती.
ये भी पढें: जब छात्रों को निकालने के मसले पर प्रियंका चतुर्वेदी और पोलैंड के राजदूत के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं
मिसाइल हमलों और बमबारी से खतरा बना हुआ है
चीनी दूतावास (Chinese Embassy) के अधिकारियों ने कहा कि हवाई क्षेत्र में सख्त नियंत्रण होने के साथ ही मिसाइल हमलों (Missile Strikes) और बमबारी (Bombing) से खतरा है. उन्होंने कहा कि हालांकि वे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और सुरक्षा मुद्दों का समाधान होते ही वे तुरंत निकासी योजना (Evacuation Plan) शुरू करेंगे.
ये भी पढें: यूक्रेन के राज जानकर दंग रह जाएंगे आप, कुछ ऐसी चीजें जो बनाती हैं इस देश को खास
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV