38 दिन का बच्चा भी कोरोना संक्रमित, यहां लगातार बिगड़ रहे हालात; घरों में कैद हुए लोग
दुनिया को कोरोना महामारी में धकेलने वाला चीन फिर एक बार कोरोना की चपेट में आ गया है. चीन के शीआन शहर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यहां 38 दिनों का बच्चा भी कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाया गया है. खतरे से निपटने के लिए प्रशासन ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है.
बीजिंग: चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है. शीआन शहर (Xi'an City) में संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में दर्ज मामलों में सबसे ज्यादा हैं. इन संक्रमित मरीजों में 38 दिनों का बच्चा भी शामिल है. स्थानीय प्रशासन ने खतरे से निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं. लोगों से घर में ही रहने के लिए कहा गया है.
लगातार तीसरे दिन 100 से अधिक केस
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में ग्लोबल टाइम्स के हवाले से छपी खबर के अनुसार, शीआन शहर में 38 दिनों का बच्चा भी कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाया गया है. यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लगातार तीसरे दिन शीआन में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जो दर्शाते हैं कि हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. पूरे देश की बात करें तो पिछले हफ्ते 206 केस सामने आए थे, दो सालों में सबसे ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ें -कोरोना की सुनामी में डूबा France, हर 1 सेकंड में 2 लोग हो रहे पॉजिटिव
13 मिलियन आबादी घरों में कैद
शीआन प्रशासन ने 13 मिलियन आबादी को घर में रहने के निर्देश दिए हैं. निर्देश में कहा गया है कि हर घर से केवल एक व्यक्ति को तीन दिनों में एक बार जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकलने की इजाजत होगी. लोगों के शहर छोड़ने पर भी रोक लगाई गई है. इसके अलावा, शहर के बाहर चेकपोस्ट बनाई गई हैं, ताकि किसी बाहरी व्यक्ति की शहर में एंट्री न होने पाए. वायरस को नियंत्रित करने के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग को भी अंजाम दिया जा रहा है.
शीआन से 5 शहरों में पहुंचा संक्रमण
चीन के लिए कोरोना का डेल्टा वेरिएंट सबसे ज्यादा चिंता का विषय है. सरकार ने सभी शहरों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. वहीं, महामारी से निपटने में लापरवाही के लिए अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो रही है. अब तक करीब 26 अफसरों के विरोध एक्शन लिया गया है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शीआन से संक्रमण कम से कम पांच अन्य शहरों में भी फैल गया है, जिसमें राजधानी बीजिंग भी शामिल है. बता दें कि बीजिंग में अगले साल फरवरी में Winter Olympics होने हैं.