चीनी कंपनी ने T-Shirt पर लिखवाया, 'इंडियंस के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
Advertisement

चीनी कंपनी ने T-Shirt पर लिखवाया, 'इंडियंस के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

Chinese fashion brand JNBY recalls children's clothes with: JNBY ब्रांड की एक टीशर्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही है जिसमें लिखा गया है, 'पूरी जगह भारतीयों से भरी हुई है. 'मैं बंदूक लेकर उनके टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा.'

चीनी कंपनी के ऐसे विवादास्पद प्रोडक्ट पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है...

नई दिल्ली: डोकलाम (Doklam) पर भारत (India) से मुंह की खाने के बाद चीन (China), अपनी भड़ास निकालने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों का सहारा ले रहा है. ताजा मामले में हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड चीनी कंपनी JNBY ने कुछ ऐसी टैग लाइन के साथ अपनी T-Shirt लॉन्च की तो बवाल मच गया. 

  1. चाइनीज कंपनी की कारस्तानी
  2. विवादास्पद टैग लाइन से हंगामा
  3. विवाद बढ़ने पर दी गई ये सफाई

भारतीयों का अपमान

इस बीच JNBY ब्रांड की एक टीशर्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही है जिसमें लिखा गया है, 'पूरी जगह भारतीयों से भरी हुई है. 'मैं बंदूक लेकर उनके टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा.'

ताइवान न्यूज़ डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक इसी कंपनी ने छोटे-छोटे बच्चों की टी-शर्ट पर ऐसी टैग लाइंस प्रिंट कराई कि कंपनी के खिलाफ ग्राहकों का गुस्सा भड़क उठा. हालांकि बात बढ़ी तो JNBY ने बच्चों के कपड़ों पर इस्तेमाल किये शब्दों पर माफी मांगी है लेकिन भारतीयों के खिलाफ जो कुछ लिखा गया उसपर मानो चुप्पी साध ली गई है.

नेटिजंस का फूटा गुस्सा

दरअसल इस कंपनी ने बच्चों के टीशर्ट पर 'वेलकम टू हेल' और 'लेट मी टच यू' जैसे अंग्रेजी शब्दों और तस्वीरों का इस्तेमाल किया था जिस पर एक महिला यूजर ने शिकायत जताई है. वहीं अपने बच्चे के लिए कपड़ों का ऑर्डर कर रही एक चीनी मां ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर सफेद (White) शर्ट की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें ब्लैक कलर में इमेज और टिप्पणी थी, इस प्रोडक्ट को भी हाल ही में एक बच्चे के ग्रैंड पैरेंट्स ने खरीदा था जो अंग्रेजी नहीं जानते हैं. आप भी देखिए टी-शर्ट का वो विवादास्पद प्रिंट
fallback

वहीं महिला ने कंपनी को निशाने पर लेते हुए लिखा, 'नरक में आपका स्वागत है. माफ़ कीजिए? आप किसका स्वागत कर रहे हैं? 4 साल का बच्चा ये टी शर्ट पहनेगा तो आगे क्या होगा ये सोच ही डरावनी है.'

ये भी पढ़ें- यहां Urine में उबालकर खाए जाते हैं अंडे, खाने वालों ने गिनाए गजब के ये फायदे

बाजार से हटाए प्रोडक्ट

एक चाइनीज मॉम की ऑनलाइन शिकायत के वायरल होने के बाद JNBY ने बाजार से सभी विवादास्पद टी-शर्ट्स वापस मंगा लिए हैं. आपको बता दें कि ये कंपनी पहले भी विवादास्पद टैग वाले प्रोडक्ट्स और कपड़े बाजार में उतार चुकी है. हालांकि इस बार चीनी महिलाओं की शिकायत के बाद बात बिगड़ी तो JNBY को माफी मांगनी पड़ी. कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि वो भविष्य में वो अपने प्रोडक्ट्स की टैगलाइन पर खास ध्यान देगी.

Trending news