'छोटी आंखों' वाली इस तस्‍वीर पर चीन को आया गुस्‍सा, फोटोग्राफर ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11034893

'छोटी आंखों' वाली इस तस्‍वीर पर चीन को आया गुस्‍सा, फोटोग्राफर ने कही ये बात

इन दिनों चीन एक विवाद का सामना कर रहा है. चीन में एक फोटोग्राफर ने एक मॉडल की ऐसी फोटो खींची जिसके बाद वहां के लोगों का कहना है कि फोटो में दिख रही मॉडल की छोटी आंखें चीन की इंटरनेशनल छवि खराब कर रही है. 

फोटो साभार- ग्लोबल टाइम्स

बीजिंग: अक्सर ऐसा माना जाता है कि चीन के लोगों की आंखें छोटी होती हैं. इसी धारणा के चलते चीन में एक विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल एक चीनी फोटोग्राफर ने एक मॉडल की फोटो ऐसी खींची थी जिसमें उसकी आंखें छोटी दिखाई दे रही थीं. बाद में इस फोटो पर विवाद होने पर फैशन फोटोग्राफर चेन मैन को माफी मांगनी पड़ी. ये तस्वीर लग्जरी ब्रांड डियोर के लिए खींची गई थी. चीन के लोगों का कहना है कि ये फोटो पश्चिमी देशों के चीन के प्रति पूर्वाग्रहों (Prejudices) को दर्शाती है.

  1. चीन में फोटो को लेकर खड़ा हुआ विवाद
  2. चीनी फोटोग्राफर और कंपनी को मांगनी पड़ी माफी
  3. मॉडल की आंखें छोटी होने से गुस्साए चीनी लोग

विवाद के बाद मांग रहे माफी

इस फोटो पर विवाद खड़ा होने के बाद माफी मांगते हुए फोटोग्राफर चेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो (Weibo) पर लिखा, 'मैं अपनी अपरिपक्वता (Immaturity) और लापरवाही के लिए खुद को जिम्मेदार मानती हूं.' इतना ही नहीं इस एक फोटो से चीन में विवाद इतना बढ़ गया है कि लग्जरी ब्रांड डियोर को भी सफाई देनी पड़ी है कि हाल ही में शंघाई प्रदर्शनी में लगाई गई इस फोटो को अब हटा लिया गया है. बुधवार शाम अपने वीबो अकाउंट पर बयान जारी करते हुए फैशन ब्रांड डियोर ने कहा, 'डियोर, हमेशा की तरह चीन के लोगों की भावनाओं का सम्मान करता है. यदि कोई गलतियां हुई हैं तो हम उन्हें स्वीकारने और सही करने को लेकर खुले विचार रखते हैं.'

चीन में एक फोटो का हुआ जमकर विरोध

डियोर ने अपने बयान में ये भी कहा कि ये फोटो कोई व्यवसायिक विज्ञापन (Commercial Advertisment) नहीं थी बल्कि एक आर्टवर्क थी. आपको बता दें कि ये फोटो सबसे पहले 12 नवंबर को प्रदर्शनी में लगाई गई थी. इसे लेकर पहले चीन के सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और फिर मेनस्ट्रीम मीडिया में इसकी आलोचना की गई.

यह भी पढ़ें: आर्कटिक सागर में लगा लंबा 'जाम', 30 सेंटीमीटर मोटी बर्फ में फंसे 24 जहाज

फोटो के जरिए चीन की महिलाओं का अपमान?

बीजिंग डेली में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फोटो में मॉडल का चेहरा उदास था और आंखें 'डरावनी' थीं. साथ ही इस आर्टिकल में यह भी लिखा गया है, 'फोटोग्राफर या तो ब्रांड की मांग को पूरा कर रही हैं या फिर सौंदर्य के पश्चिमी दुनिया के मानकों को ध्यान में रख रही हैं. सालों से एशियाई महिलाओं को छोटी आंखों के साथ दिखाया जाता रहा है. ये सौंदर्य (Beauty) का पश्चिमी नजरिया है. लेकिन कला और सौंदर्य को सराहने के चीनी तरीकों को इससे विकृत नहीं किया जा सकता है.'

लोगों ने फोटो में निकालीं कमियां

इतना ही नहीं चाइना विमेंस (China Womens) न्यूज ने तो एक टिप्पणी में कहा है कि इस फोटो में महिला की सूजी हुई पलकें लोगों में असहजता पैदा कर रहीं हैं. इंटरनेट पर चीन के कुछ लोगों का ये भी कहना था कि ये फोटोज फोटोग्राफर चेन की साल 2012 में आई-डी मैग्जीन के लिए खींची गई फोटोज की एक सीरीज की याद दिलाती हैं. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि इस तरह की तस्वीरों से चीन की महिलाओं का अपमान किया जा रहा है, क्योंकि इन फोटोज में उनका रंग साफ नहीं है और आंखें बड़ी-बड़ी और गोल नहीं हैं. चीन में बहुत सी महिलाएं हैं जो अपनी ऐसी आंखों पर गर्व करती हैं. इसके अलावा कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस तरह की फोटोज चीन के लोगों की पूर्वाग्रहों और नस्लवाद से ग्रस्त छवि पेश करती हैं. 

यह भी पढ़ें: घूम-घूमकर लेदर कोट जब्त कर रही है इस देश की पुलिस, जानें क्या है वजह?

फोटोग्राफर के समर्थन में आए लोग

हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. वैसे ही चीन में सभी लोग इन तर्कों से सहमत नहीं है. कुछ लोग खुलकर फोटोग्राफर चेन के समर्थन में बोल रहे हैं. उनका कहना है कि 'छोटी आंखों वाली चीन की महिलाओं को सुंदर क्यों नहीं माना जाना चाहिए. हमें इससे कोई समस्या नहीं है.'

फोटोग्राफर ने मांगी माफी

बुधवार को जारी बयान में चेन मैन ने कहा कि उन्होंने बहुत गंभीरता से अपने काम पर विचार किया और नकारात्मक टिप्पणियों को पढ़ा. इसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. चेन ने कहा, 'मैं चीन में पैदा हुई हूं और यहीं पली-बढ़ी हूं. मैं अपने देश को बहुत प्यार करती हूं. एक कलाकार के तौर पर मैं चीन की संस्कृति को दर्ज करने और अपने काम के जरिए चीन की सुंदरता को दिखाने की अपनी जिम्मेदारी को समझती हूं. मैं चीन के इतिहास को लेकर अपने आप को शिक्षित करूंगी, इससे जुड़े अधिक इवेंट में हिस्सा लूंगी और अपनी विचारधारा को सुधारूंगी. मैं अपने काम के जरिए चीन की कहानी को दिखाने की पूरी कोशिश करूंगी.'

आपको बता दें कि चेन मैन चीन की फैशन दुनिया की एक चर्चित फोटोग्राफर हैं. उन्होंने कई शीर्ष पत्रिकायों के कवर के लिए तस्वीरें खींची हैं और डेविड बैकहम (David Beckham) और फैन बिंगबिंग (Fan Bingbing) जैसे स्टार के प्रोफाइल तैयार किए हैं.

LIVE TV

Trending news