'पशुओं को मारने से निकली तरंगों से चीन में फैला कोरोना वायरस', जानिए ये अजीब तर्क किसने दिया
Advertisement

'पशुओं को मारने से निकली तरंगों से चीन में फैला कोरोना वायरस', जानिए ये अजीब तर्क किसने दिया

इससे पहले स्वामी चक्रपाणि ने हाल ही में इस वायरस से बचने के लिए एक नायाब उपाय लोगों को दे डाला था, जोकि चर्चा का विषय बन गया था. 

फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली : अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि (Swami Chakrapani) ने चीन (China) में कोरोना वायरस (Corona Virus) फैलने की वजह बताई है. स्वामी चक्रपाणि ने कहा है कि 'जिस प्रकार से चीन में इतनी बेरहमी से जानवरों को पशुओं को जीव-जंतुओं को मारा काटा जा रहा है, निश्चित रूप से ये इसी का परिणाम है. पशुओं को मारने से एक तरह की नकारात्मक तरंगे निकलती हैं. मुझे लगता है ये इसी का परिणाम है'.

 

 

बता दें कि इससे पहले स्वामी चक्रपाणि ने हाल ही में इस वायरस से बचने के लिए एक नायाब उपाय लोगों को दे डाला था, जोकि चर्चा का विषय बन गया था. उन्‍होंने कहा था कि जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए गौमूत्र और गोबर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि गोमूत्र और गोबर का सेवन करने से इस वायरस का प्रभाव खत्म हो जाएगा. यही नहीं अगर कोई शख्स ओम नम: शिवाय बोलते हुए अपने शरीर पर गोबर का लेप लगाता है, तो कोरोना वायरस से उसकी जान बच सकती है.

ये वीडियो भी देखें:

 

Trending news