पाकिस्तान के गृहमंत्री का कबूलनामा, देश में ही रहते हैं अफगानिस्तान के तालिबान आतंकियों के परिवार
Advertisement
trendingNow1930567

पाकिस्तान के गृहमंत्री का कबूलनामा, देश में ही रहते हैं अफगानिस्तान के तालिबान आतंकियों के परिवार

पाकिस्तान अफगानिस्तान के नेताओं की इन आरोपों को निरंतर खारिज करता रहा है कि तालिबान...अफगानिस्तान में विद्रोही गतिविधियों को निर्देशित करने और आगे बढ़ाने लिए पाकिस्तानी धरती का उपयोग करता है.

फाइल फोटो

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक शीर्ष मंत्री ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि अफगान तालिबान आतंकवादियों के परिवार राजधानी इस्लामाबाद के मशहूर इलाकों समेत विभिन्न क्षेत्रों में रहते हैं और कभी-कभी स्थानीय अस्पतालों में उनका इलाज भी किया जाता है.

अब तक पाकिस्तान करता रहा था मदद से इनकार

पाकिस्तान अफगानिस्तान के नेताओं की इन आरोपों को निरंतर खारिज करता रहा है कि तालिबान...अफगानिस्तान में विद्रोही गतिविधियों को निर्देशित करने और आगे बढ़ाने लिए पाकिस्तानी धरती का उपयोग करता है.

इस्लामाबाद के आसपास रहते हैं आतंकियों के परिवार

पाकिस्तान के निजी टीवी चैनल जियो न्यूज पर रविवार को प्रसारित साक्षात्कार में गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा, 'तालिबानियों के परिवार यहां पाकिस्तान के रवात, लोही भेर , बहारा कहू और तरनोल जैसे इलाकों में रहते हैं.' मंत्री ने जिन इलाकों का जिक्र किया उन्हें इस्लामाबाद के मशहूर उपनगरीय इलाके कहा जाता है. राशिद ने उर्दू-भाषा के चैनल से कहा, 'कभी-कभार उनके (लड़ाकों) के शव अस्पताल लाए जाते हैं, तो कभी-कभी वे इलाज के लिये यहां आते हैं.'

पहली बार आधिकारिक स्वीकारोक्ति

पाकिस्तान पर अक्सर अफगान तालिबान आतंकवादियों को पनाह देने और उनका समर्थन करने का आरोप लगाया जाता रहा है, जो पिछले दो दशकों से अफगानिस्तान सरकार से लड़ रहे हैं. पाकिस्तान के किसी शीर्ष मंत्री व वरिष्ठ राजनेता द्वारा इसे स्वीकार किया जाना दुर्लभ है.

Trending news