चीनी और भारतीय सेनाओं का 'हैंड-इन-हैंड-2019' आतंकवाद-रोधी प्रशिक्षण
चीनी और भारतीय सेनाओं का 'हैंड-इन-हैंड-2019' आतंकवाद-रोधी संयुक्त प्रशिक्षण शुक्रवार को भारत के मेघालय के उमरोई में समाप्त हुआ. इस दौरान चीन व भारत की सेनाओं ने दोनों पक्षों के अवलोकन समूह के नेताओं ने संयुक्त रूप से सेनाओं की सलामी ली और सर्वश्रेष्ठ सैनिकों को पदक वितरित किया.
Trending Photos
)
बीजिंग: चीनी और भारतीय सेनाओं का 'हैंड-इन-हैंड-2019' आतंकवाद-रोधी संयुक्त प्रशिक्षण शुक्रवार को भारत के मेघालय के उमरोई में समाप्त हुआ. इस दौरान चीन व भारत की सेनाओं ने दोनों पक्षों के अवलोकन समूह के नेताओं ने संयुक्त रूप से सेनाओं की सलामी ली और सर्वश्रेष्ठ सैनिकों को पदक वितरित किया.