आतंकवाद के खि‍लाफ अमेरिकी स्‍ट्राइक, ड्रोन हमलों में पाकिस्तान में 2714 लोग मारे गए
Advertisement

आतंकवाद के खि‍लाफ अमेरिकी स्‍ट्राइक, ड्रोन हमलों में पाकिस्तान में 2714 लोग मारे गए

2004 से अब तक सीआईए संचालित इन ड्रोन हमलो मे पाकिस्तान के बजाउर, बानू, हांगू, खैबर, खुर्रम, मोहमंद, उत्तरी वजीरिस्तान, मुश्की, ओरक्जई और दक्षिण वजीरिस्तान में हमले किए गए.

फाइल फोटो

इस्लामाबाद: अमेरिका ने पाकिस्तान के भीतर आतंकवादियों और चरमपंथियों को निशाना बनाकर जनवरी 2004 से अभी तक कुल 409 ड्रोन हमले किए हैं जिनमें 2,714 लोग मारे गए हैं जबकि 728 अन्य घायल हुए हैं. डॉन में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, सीआईए संचालित इन ड्रोन से बजाउर, बानू, हांगू, खैबर, खुर्रम, मोहमंद, उत्तरी वजीरिस्तान, मुश्की, ओरक्जई और दक्षिण वजीरिस्तान में हमले किए गए.

सबसे ज्यादा ड्रोन हमले 2008 से 2012 के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के शासनकाल में हुए थें. नेशनल काउंटर टेररिज्म ऑथोरिटी (नाक्टा) के सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने लिखा है कि इस अवधि में 336 हवाई हमले हुए जिनमें 2,282 लोगों की जान गई और 658 लोग घायल हुए. अधिकारियों ने बताया कि अकेले 2010 में 117 हमले हुए जिनमें 775 लोग मारे गए और 193 लोग घायल हो गए थे.

fallback
  अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर

पाकिस्तान मुस्लिम लीग--नवाज (पीएमए-एल) के कार्यकाल में 2013 से 2018 तक 65 ड्रोन हमले हुए. इनमें 301 लोग मारे गए जबकि 70 अन्य घायल हुए. वहीं 2018 में दो ड्रोन हमले हुए जिनमें एक व्यक्ति मारा गया और एक अन्य घायल हुआ. तहरीक-ए-पाकिस्तान का शीर्ष नेता ऐसे ही ड्रोन हमले में मारा गया था. तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर के ड्रोन हमले में मारे जाने की बाद में पुष्टि हुई थी.

 (इनपुट भाषा से)

Trending news