पाकिस्तान में 3 लाख के पार पहुंचे कोरोना के कुल मामले, 24 घंटों में मिले इतने मरीज
Advertisement

पाकिस्तान में 3 लाख के पार पहुंचे कोरोना के कुल मामले, 24 घंटों में मिले इतने मरीज

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 584 नए मामले सामने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,00,955 हो गई है. 

फ़ाइल फोटो

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 584 नए मामले सामने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख के पार पहुंच गई है.

पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई और इसके बाद संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,373 हो गई. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 3,00,955 हो गए हैं और 6,373 लोगों की मौत हुई है.’

ये भी पढ़ें:- अवमानना केस: प्रशांत भूषण ने SC में दायर की रिट याचिका, अदालत से की ये मांग

उसने बताया कि 534 संक्रमित लोगों की हालत गंभीर है. सिंध में अब तक 1,31,675 मामले, पंजाब में 97,602, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,862, इस्लामाबाद में 15,862, बलूचिस्तान में 13,401, गिलगित-बल्तिस्तान में 3,164 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,389 मामले सामने आए हैं. प्रधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में 28,724 नमूनों की जांच की है और देश में अब तक कुल 29,08,379 नमूनों की जांच हो चुकी है.

LIVE TV

Trending news