करतारपुर गलियारा: भारत ने पाकि‍स्‍तान को बातचीत के लिए दिया प्रस्‍ताव, नई तारीखें सुझाईं
Advertisement
trendingNow1546788

करतारपुर गलियारा: भारत ने पाकि‍स्‍तान को बातचीत के लिए दिया प्रस्‍ताव, नई तारीखें सुझाईं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बधाई संदेश के जवाब में 12 जून को भेजे एक पत्र में करतारपुर गलियारे को जल्द शुरू करने को कहा था.

करतारपुर गलियारा: भारत ने पाकि‍स्‍तान को बातचीत के लिए दिया प्रस्‍ताव, नई तारीखें सुझाईं

नई दिल्ली: भारत ने करतारपुर गलियारे को लेकर पाकिस्तान को नए दौर की बातचीत के लिए 11-14 जुलाई की तारीख का प्रस्ताव दिया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. भारत करतारपुर परियोजना पर पाकिस्तान को उसके द्वारा नियुक्त समिति में एक प्रमुख खालिस्तानी अलगाववादी की उपस्थिति पर अपनी गहरी चिंताओं से पहले ही अवगत करा चुका है. भारत ने परियोजना से संबंधित कुछ अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण भी मांगा था.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए नई तारीखों का प्रस्ताव किया है और क्या इसका अर्थ यह समझा जाए कि बातचीत की प्रक्रिया में रूकावट बने पूर्ववर्ती मुद्दों को सुलझा लिया गया है, तो घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र ने कहा, "हां, (यह) कॉरिडोर के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है." सूत्रों ने कहा कि बातचीत के लिए 11-14 जुलाई प्रस्तावित तिथियां हैं.

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बधाई संदेश के जवाब में 12 जून को भेजे एक पत्र में करतारपुर गलियारे को जल्द शुरू करने को कहा था.

करतारपुर कॉर‍िडोर के मुद्दे पर पाक‍िस्‍तान ने भारत की कुछ बातें मानने से इनकार कर दि‍या था. इसमें से एक सबसे प्रमुख मांग थी, श्रद्धालुओं काे बिना वीजा करतारपुर साहिब जाने की मांग थी. लेकिन पाक‍िस्‍तान ने कहा था कि वह एक न‍िश्‍चि‍त सीमा में वीजा इश्‍यू करेगा. ऐसी ही कुछ और मांगों को न मानने के कारण पिछली बार बात आगे नहीं बढ़ पाई थी.

Trending news