फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान: पहले कहा देश में है मसूद अजहर, अब सेना ने किया इनकार
Advertisement
trendingNow1504195

फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान: पहले कहा देश में है मसूद अजहर, अब सेना ने किया इनकार

कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी स्वीकार कर चुके हैं कि जैश ए मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर यहीं पर है.

जैश-ए-महमूद प्रमुख मसूद अजहर (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पुलवामा हमले को अपनी करतूत बताने का दावा करने वाले आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के बारे में देश की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि जैश पाकिस्तान में नहीं है. हालांकि कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी स्वीकार कर चुके हैं कि आतंकवादी संगठन का प्रमुख यहीं पर है.

जैश द्वारा 14 फरवरी के पुलवामा आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी स्वीकार किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही ठंडे चले आ रहे रिश्तों पर और बर्फ जम गई है. पाकिस्तान स्थित जैश के इस आत्मघाती हमले में भारत के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे .

'युद्ध के करीब थे क्योंकि उन्होंने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था' 
इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर से सवाल किया गया था कि क्या पुलवामा हमले के बाद दोनों देश युद्ध के कगार पर खड़े हैं?

उन्होंने सीएनएन से बातचीत में कहा, 'मैं कहूंगा कि युद्ध के करीब थे क्योंकि उन्होंने (भारत) हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था, हमने जवाब दिया . नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हम आमने सामने थे . दशकों से एलओसी पर सैनिक मौजूद हैं .लेकिन भारत की कार्रवाई और उसके बाद हमारे जवाब के चलते दोनों पक्षों ने सुरक्षा उपाय किए हैं .' 

'जब हालात गर्मा जाते हैं तो सुरक्षा उपाय करने पड़ते हैं'
उन्होंने एलओसी पर स्थिति के बारे में किए गए सवाल पर यह बात कही. उन्होंने कहा कि सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई है 'क्योंकि सैन्य योजना के तहत यह स्वाभाविक है. जब हालात गर्मा जाते हैं तो सुरक्षा उपाय करने पड़ते हैं . ये सुरक्षा उपाय दोनों ओर हैं .' 

बता दें पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद रोधी अभियान चलाया था और 26 फरवरी को पाकिस्तान के भीतरी इलाके बालाकोट में जैश के प्रशिक्षिण शिविर को निशाना बनाया था.

उसके अगले दिन, पाकिस्तान वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की और भारत के एक मिग 21 को गिरा दिया तथा इसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में ले लिया. पाक ने बीते शुक्रवार को विंग कमांडर को भारत को सौंप दिया था.

बालाकोट हवाई हमले पर भारत के दावे के बारे में पूछे जाने पर गफूर ने कहा कि वहां एक ईंट तक नहीं मिली है और न ही कोई हताहत हुआ है. ‘उनके : भारत : दावे झूठे हैं .’ उन्होंने साथ ही कहा कि जैश ने पुलवामा हमले की जो जिम्मेदारी ली है, वह पाकिस्तान के भीतर से नहीं की गई है.

'जैश ए मोहम्मद का पाकिस्तान में कोई अस्तित्व नहीं' 
‘जैश ए मोहम्मद का पाकिस्तान में कोई अस्तित्व नहीं है. संयुक्त राष्ट्र और पाकिस्तान ने भी उस पर रोक लगा रखी है. और दूसरी बात यह कि हम किसी के दबाव में कुछ नहीं कर रहे हैं .’

पिछले महीने कुरैशी ने सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि जैश प्रमुख मसूद अजहर पाकिस्तान में है लेकिन सरकार उसके खिलाफ तभी कार्रवाई कर सकती है, जब भारत सरकार उसके खिलाफ ठोस सबूत मुहैया कराए. गफूर ने कहा कि पाकिस्तान पर दोषारोपण करने के बजाय, यह समय है कि दुनिया ऐसे संगठनों से छुटकारा पाने के लिए पाकिस्तान की मदद करे.

पाकिस्तान द्वारा शांति के सद्भावना संकेत के तौर पर अभिनंदन को रिहा करने के बारे में पूछे जाने पर मेजर जनरल गफूर ने कहा,‘अब यह भारत पर है कि वह इस शांति की पहल को स्वीकार करे और दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए आगे आए या अपने एजेंडे को जारी रखे .’ उन्होंने कहा,‘हम महसूस करते हैं कि गेंद अब भारतीय कोर्ट में है . अगर वे इसे भड़काना चाहते हैं तो हालात बदतर हो जाएंगे.’

(इनपुट - भाषा)

Trending news