मरयम नवाज ने पाकिस्तानी सेना से बातचीत का दिया संकेत, रखी ये शर्त
Advertisement

मरयम नवाज ने पाकिस्तानी सेना से बातचीत का दिया संकेत, रखी ये शर्त

मरयम नवाज ने कहा,  हम फौज के साथ बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन यह बातचीत संवैधानिक रूपरेखा के तहत होगी.

फाइल फोटो.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरयम नवाज (Maryam Nawaz Sharif) ने इमरान खान (Imran Khan) सरकार और सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बीते दिनों होटल से मरयम के पति मोहम्मद सफदर (Muhammad Safdar Awan) की गिरफ्तारी के बाद यह तनातनी और बढ़ गई. अब मरयम ने सेना से बातचीत के संकेद दिए हैं.

  1. मरयम कर सकती हैं पाकिस्तानी सेना से बातचीत

    सेना से बातचीत के संकेत के साथ रखी है शर्त

    इमरान खान सरकार से चल रही है तनातनी

बंद दरवाजे में बातचीत नहीं
पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नेता मरयम नवाज (Maryam Nawaz Sharif) ने संकेत दिया है कि वह देश में राजनीतिक तनाव को कम करने के लिए सेना से बातचीत करने को तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि बातचीत बंद दरवाजे में नहीं, बल्कि लोगों के सामने होनी चाहिए.

LIVE TV

फौज से डरते नहीं
पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम ने कहा कि कोई भी बातचीत इमरान खान सरकार को हटाने के बाद ही होगी. एक इंटरव्यू में मरयम नवाज ने कहा, ‘हम फौज के साथ बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन यह बातचीत संवैधानिक रूपरेखा के तहत होगी. साथ में ऐसी वार्ता लोगों के सामने होगी, हम छिपकर वार्ता नहीं करेंगे. हम फौज से डरते नहीं.’

Trending news