इस्लामाबाद: पीएमएल-एन (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा कि उनका खेल अब खत्म हो गया है. मरियम ने कहा, 'इन्फ्लेशन (Inflation) और शासन की कमी के मद्देनजर आपकी चुनावी संभावनाएं धूमिल हैं. आप जानते हैं कि आप खेल और अगला चुनाव हार गए हैं.'


'जोकर की तरह दिखते हैं पाक पीएम'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मरियम (Maryam Nawaz) ने कहा कि हर पार्टी ऐसे दौर से गुजरती है, लेकिन किसी ने भी कभी इमरान खान (Imran Khan) की तरह अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. मरियम ने आगे कहा, 'आप विरोधियों (Opponents) का मजाक उड़ाते हैं. आप मौलाना फजलुर रहमान का विरोध करते हैं. आप बिलावल की नकल करते हैं.' डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमएल-एन की नेता ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री एक जोकर की तरह दिखते हैं.


ये भी पढें: पीएम की इस योजना के तहत पाएं फ्री सिलाई मशीन, नहीं करना पड़ेगा एक भी रुपया खर्च


'अपने बच्चों को इमरान खान का भाषण ना देखने दें'


मरियम ने कहा, 'मैं लोगों से अपने बच्चों को इस तरह के भाषण नहीं देखने देने का आग्रह करती हूं.' उन्होंने जोर देकर कहा कि कई अन्यायों (Injustices) का सामना करने के बावजूद नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने कभी भी अपने नैतिक सिद्धांतों को नहीं छोड़ा. उन्होंने इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने उनके भाषण सुने हैं और वह एक हारे हुए इंसान की तरह लगते हैं.'


अविश्वास प्रस्ताव का किया जिक्र


उन्होंने कहा, 'एक शख्स को अपने काम दिखाने के लिए चार साल काफी होते हैं. इमरान खान (Imran Khan) को पता होना चाहिए कि लोगों ने उन्हें लाल कार्ड दिखाया है.' मरियम ने अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) का जिक्र करते हुए इसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की किस्मत का फैसला करने वाला कर्म बताया.


ये भी पढें: यहां शुरू होने जा रहा है भारत का पहला वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट, जानें क्या होगा खास


नवाज शरीफ पर कही ये बात


डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम ने इमरान से कहा, 'आपने नवाज की सियासत (Politics) का नाम लिया था. आज उसी नवाज ने विदेश में बैठकर आपके घर में घुसकर आपको पीटा है. हाल ये है कि अब आप एक या दो सीटों वाले लोगों से मिलने जा रहे हैं.'


(इनपुट - आईएएनएस)


LIVE TV