28 देशों में 10 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी कैद, इन अपराधों में पकड़े गए
Advertisement

28 देशों में 10 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी कैद, इन अपराधों में पकड़े गए

 सऊदी अरब ने बीते कुछ समय में 579 पाकिस्तानियों को जेल से रिहा किया है.

फाइल फोटो

इस्लामाबाद: इस समय दुनिया के 28 देशों में करीब दस हजार पाकिस्तानी जेल में हैं. यह जानकारी पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आएशा फारूकी ने दी. उन्होंने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि विश्व के 28 देशों की जेलों में इस वक्त करीब दस हजार पाकिस्तानी बंद हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश मामूली मामलों में जेल में हैं.

फारूकी ने दावा किया कि बुधवार को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) सुरक्षा परिषद की कश्मीर (Kashmir) मुद्दे पर बैठक हुई जिसमें वीटो अधिकार प्राप्त देशों ने 'कश्मीर की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई.' उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि ईरान और अमेरिका (US) के बीच के तनाव को कम कराने में पाकिस्तान अपनी भूमिका निभा रहा है. दोनों ही देशों से पाकिस्तान के करीबी संबंध हैं. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) इन देशों के विदेश मंत्रियों के संपर्क में बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि सऊदी अरब (Saudi Arab) ने बीते कुछ समय में 579 पाकिस्तानियों को जेल से रिहा किया है.

ये भी देखें:- 

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)  

Trending news