पाकिस्तान ने चीन और हांगकांग के विदेशी पर्वतारोहियों के शवों का पता लगाया
Advertisement
trendingNow1542625

पाकिस्तान ने चीन और हांगकांग के विदेशी पर्वतारोहियों के शवों का पता लगाया

अधिकारियों ने कहा कि दोनों पर्वतारोहियों की कड़कड़ाती ठंड के चलते मौत हो गई थी. उनके शवों को बुधवार को उत्तर में लिलिगो ग्लेशियर में देखा गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पर्वतारोहण अधिकारियों ने कहा है कि एक खोजी टीम ने दो पर्वतारोहियों के शवों को देखा है, जिनमें से एक पर्वतारोही चीन और एक हांगकांग का है. दोनों पर्वतारोही बीते सप्ताह उत्तरी पाकिस्तान में एक चोटी पर चढ़ाई के दौरान लापता हो गए थे.

अधिकारियों ने कहा कि दोनों पर्वतारोहियों की कड़कड़ाती ठंड के चलते मौत हो गई थी. उनके शवों को बुधवार को उत्तर में लिलिगो ग्लेशियर में देखा गया था.

सेना के एक हेलीकॉप्टर ने तीसरे सदस्य को बचा लिया. वह भी हांगकांग से है. 

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर ने चार इतालवी और दो पाकिस्तानी पर्वतारोहियों को बचाया था, जो उत्तरी जिले गिजार में स्थित इशकोमैन घाटी से उतरते समय हुए हिमस्खलन के बाद फंस गए थे. 

Trending news