Pakistan पर ये देश लगाएगा 48 हजार करोड़ का जुर्माना! आर्थिक तंगी के बीच दी ये धमकी
topStories1hindi1556111

Pakistan पर ये देश लगाएगा 48 हजार करोड़ का जुर्माना! आर्थिक तंगी के बीच दी ये धमकी

Iran-Pakistan Pipeline Project: पाकिस्तान (Pakistan) की मुसीबत और ज्यादा बढ़ने वाली है. ईरान (Iran) अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर 48 हजार करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाने पर विचार कर रहा है. आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है?

Pakistan पर ये देश लगाएगा 48 हजार करोड़ का जुर्माना! आर्थिक तंगी के बीच दी ये धमकी

Pakistan Financial Crisis: आर्थिक बदहाली, बिजली की किल्लत और भुखमरी के शिकार पाकिस्तान (Pakistan) की मुश्किल उसके पड़ोसी देश ईरान (Iran) ने बढ़ा दी है. ईरान ने धमकी दी है कि वह पाकिस्तान पर 18 बिलियन डॉलर यानी 48 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाएगा. बता दें कि ईरान की इस धमकी के पीछे की वजह पाकिस्तान और ईरान के बीच साल 2009 में हुई गैस पाइपलाइन (Gas Pipeline) बनाने को लेकर हुई डील है. करार हुआ था कि ईरान, पाकिस्तान को गैस बेचेगा और इसके लिए दोनों देशों में पाइपलाइन बिछाई जाएगी. ईरान में तो पाइपलाइन का काम पूरा हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई. पाकिस्तान लगातार प्रोजेक्ट में देरी कर रहा है और ईरान अब इससे भड़क गया है.


लाइव टीवी

Trending news