नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) के पराक्रम का खौफ पाकिस्तान (Pakistan) पर इस कदर छाया हुआ है कि आज भी ये देश सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) के नाम से कांपता है. पाकिस्तान को आज भी ये डर सता रहा है कि भारत उसपर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है. पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने शुक्रवार को UAE में कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि भारत उसपर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है.


डर के साये में जी रहा पाक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारत अपने आंतरिक मामलों से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रहा था. 


भारत पर लगाए ये आरोप


बता दें कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर UAE में हैं. उन्होंने अबू धाबी में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बयान दिया. पाक विदेश मंत्री ने कहा कि हम दुनिया को याद दिलाते हैं कि शांति एक सामूहिक जिम्मेदारी है. भारत अपनी घरेलू परेशानी से ध्यान हटाने की कोशिश में है और वो हमें अस्थिर करना चाहता है. हम अपील करते हैं कि दुनिया उसे ऐसा करने से रोके. 


VIDEO



बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बयान दिया है. हाल ही में एक पाकिस्तानी अखबार ने सेना के हवाले से लिखा था कि भारत दिल्ली में जारी किसान आंदोलन से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कोई साजिश कर सकता है इसलिए पाकिस्तान की सेना अलर्ट पर है.