अपनी Corona Vaccine तैयार करने में जुटा Pakistan, खरगोश-बंदर पर कर रहा ट्रायल
Advertisement
trendingNow1929556

अपनी Corona Vaccine तैयार करने में जुटा Pakistan, खरगोश-बंदर पर कर रहा ट्रायल

ईरान के बाद पाकिस्तान (Pakistan) भी अपनी खुद की वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने की कोशिश में हैं. इन दिनों वह जानवरों पर वैक्सीन का ट्रायल करने में जुटा है.

फाइल फोटो

लाहौर: कोरोना महामारी (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) भी अपनी खुद की वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने की कोशिश में हैं. पाकिस्तान के मेडिकल एक्सपर्टों का कहना है कि इस बारे में रिसर्च चल रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही यह वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी. 

  1. पाकिस्तान जल्द बना लेगा वैक्सीन
  2. खरगोश पर चल रहा ट्रायल
  3. UVAS लैब में चल रहे प्रयोग

पाकिस्तान जल्द बना लेगा वैक्सीन

डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ ताहिर याकूब पाकिस्तान में पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (UVAS) में बतौर प्रोफेसर काम करते हैं. डॉ ताहिर ने कहा कि पाकिस्तान जल्द ही अपनी कोरोना वैक्सीन का उत्पादन कर देगा. इसके लिए UVAS की लैब में ट्रायल तेजी से चल रहा है. 

खरगोश पर चल रहा ट्रायल

डॉ ताहिर याकूब ने कहा कि UVAS की लैब में एक खरगोश को कोरोनावायरस वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया गया है. फिलहाल खरगोश पर इंजेक्शन का इंजेक्शन के असर का इंतजार किया जा रहा है. उसका रिजल्ट देखने के बाद फिर बंदर पर ट्रायल किया जाएगा. यह ट्रायल भी सफल होने के बाद फिर इंसानों पर ट्रायल किया जाएगा. 

UVAS लैब में चल रहे प्रयोग

डॉ ताहिर याकूब ने कहा कि UVAS ने खुद ही पहल करके यह वैक्सीन बनाने की पहल शुरू की है. डॉ ताहिर याकूब ने कहा कि UVAS अधिकारियों ने इस बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को एक प्रेजेंटेशन दिया था. इस प्रेजेंटेशन को देखने के बाद सीएम उस्मान बुजदार ने वैक्सीन तैयार करने के लिए 10 करोड़ रुपये का फंड आवंटित करने पर सहमति जता दी. 

ये भी पढ़ें- अमेरिका के साथ ‘सभ्य’ और ‘बराबरी’ का रिश्ता चाहता है पाक, जैसे भारत-अमेरिका के हैं : इमरान खान

दान से मिले टीकों से वैक्सीनेशन

बता दें कि आज की तारीख में पाकिस्तान के पास अपनी कोई कोरोना वैक्सीन नहीं है. वह चीन से मिले टीकों के जरिए अपने यहां वैक्सीनेशन करवा रहा है. इसके साथ ही WHO के सहायता प्रोग्राम की ओर से भी उसे टीके उपलब्ध करवाए गए हैं. पाकिस्तान की इमरान सरकार ने पिछले दिनों WHO से टीकों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी. 

LIVE TV

Trending news