कंगाल Pakistan बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
Pakistan is expanding nuclear arsenal: विदेशी मैगजीन `बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स` के मुताबिक अगर पाकिस्तान का ये न्यूक्लियर ट्रेंड आगे भी जारी रहता है तो पाकिस्तान (Pakistan) के पास साल 2025 तक 200 से ज्यादा परमाणु हथियार (Nuclear Weapon) होंगे.
नई दिल्ली: भारत का पड़ोसी पाकिस्तान (Pakistan) लंबे समय से क्षेत्रीय सुरक्षा के लिये खतरा बना हुआ है. अपने मंसूबों को पूरा करने के लिये उसने अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) को सपोर्ट किया. वहीं सीधे और प्रॉक्सी वार में भारत (India) से कई बार पिट चुके पड़ोसी का एटमी हथियारों से प्रेम किसी से छिपा नहीं है.
विदेशी रिपोर्ट में खुलासा
एक विदेशी मैगजीन की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुये हैं. ‘बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक उसके परमाणु हथियारों का जखीरा (Pakistan Nuclear Warheads) अब बढ़कर करीब 165 परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons of Pakistan) तक पहुंच गया है.
पाकिस्तान के पास इतने एटम बम
शिकागो बेस्ड पब्लिकेशन के शोध के मुताबिक, पाकिस्तान अपनी न्यूक्लियर क्षमता का विस्तार कर रहा है. मिसाइल मटैरियल प्रोडक्शन इंडस्ट्री में उसकी गतिविधिंया कई सालों से तेज हुई हैं. वहीं फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स में न्यूक्लियर इंफॉर्मेशन प्रोजेक्ट (NIP) के डॉयरेक्टर क्रिस्टेंसन और NIP के शोध सहयोगी मैट कोर्डा की साझा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगले कुछ सालों तक पाकिस्तान का ये ट्रेंड जारी रहा 4 साल के भीतर पाकिस्तान के पास करीब 200 परमाणु बम होंगे.
ये भी पढ़ें- अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाक, अफगानिस्तान पर करना चाहता है कंट्रोल; ISI चीफ ने चीन समेत कई देशों संग की बैठक
पाकिस्तान की जद में इजरायल
शोधकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान के पास न्यूक्लियर अटैक करने में सक्षम 6 मिसाइलें हैं. जिनके जरिये भारत को निशाना बनाया जा सकता है. शाहीन- III मिसाइल की रेंज 2,750 किमी है, यानी इसकी जद में अब इजरायल भी आ जाएगा. इस्लामाबाद के इशारे पर इन मिसाइलों को बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan province) में तैनात किया जायेगा. वहीं पाकिस्तान, मल्टीपल इंडिपेंडेंट रीएंट्री व्हीकल (MIRV) टेक्नोलॉजी से लैस परमाणु मिसाइल अबाबील भी विकसित कर रहा है.