दुनिया नंबर एक आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) के खात्मे को 10 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन उसका भूत आज भी पाकिस्तान का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है.
Trending Photos
इस्लामाबाद: दुनिया नंबर एक आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) के खात्मे को 10 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन उसका भूत आज भी पाकिस्तान का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान (Pakistan) आज भी यह तय नहीं कर पा रहा है कि ओसामा बिन लादेन आतंकी था या शहीद.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कुछ अरसा पहले संसद में खड़े होकर अलकायदा के आतंकवादी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को शहीद बता दिया था. इसके साथ ही खुद को आतंक पीड़ित बताने का ढोंग करने वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया था. इमरान के कबूलनामे के बाद FATF ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसते हुए उस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लागू कर दिए. जिनसे बाहर निकलने के लिए वह आज भी छटपटा रहा है.
अब FATF के फंदे से बाहर निकलने के लिए पाकिस्तान ने एक बार फिर नई चाल चली है. पाकिस्तान (Pakistan) के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पीएम इमरान खान की संसद में जबान फिसल गई थी और उनका देश ओसामा बिन लादेन को अलकायदा का आतंकी मानता है.
'Geo TV' को दिए इंटरव्यू में फवाद चौधरी ने कहा, 'पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के खिलाफ जंग के समर्थन में मतदान किया था. हम यूएन के उस लिस्ट के वोटर हैं, जिसने ओसामा (Osama bin Laden) को आतंकवादी घोषित किया था.' फवाद चौधरी ने ओसामा बिन लादने पर इमरान के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पीएम की जुबान फिसल गई थी.
VIDEO-
ये भी पढ़ें- अपनी Corona Vaccine तैयार करने में जुटा Pakistan, खरगोश-बंदर पर कर रहा ट्रायल
ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को लेकर पाकिस्तान की उलझन हाल ही में तब सामने आई थी. जब पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान के टोलो न्यूज को इंटरव्यू दिया था. तब रिपोर्टर ने इमरान के बयान का हवाला देते हुए उनसे पूछा था कि पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन को आतंक मानता है या शहीद. उस समय कुरैशी ने सवाल पर चुप्पी साध ली थी और कहा था कि वे इस सवाल पर बात नहीं करना चाहते.
LIVE TV