इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) की तीसरी और वर्तमान पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. ये अलग बात है कि उनका नाम अक्सर धार्मिक कर्मकांड और रहस्यमयी दावों से जुड़ता है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं था. हालिया मामले में बुशरा जब लाहौर (Lahore) स्थित पागलखाने पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ (Punjab Institute of Mental Health Asylum) पहुंची तो हड़कंप मच गया.


सरकारी TV चैनल पर प्रसारण


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने बुशरा के इस दौरे का लाइव प्रसारण भी किया. पाकिस्तानी समाचार पत्र 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, बुशरा बीबी चंद रोज पहले लाहौर के इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ पहुंचीं थीं. उन्होंने वहां तमाम विभागों और किचन का निरीक्षण किया. बुशरा ने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्माचारियों से बातचीत भी की.  


अपने निजी दौरे में उन्होंने मेंटल एसाइलम के इंचार्ज से पूछा कि वे लोग ड्र्ग एडिक्ट्स को कहां रखते हैं. उन्होंने कहा कि नशा करने वालों और मानसिक बीमारियों से ग्रसित बुजुर्गों के पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने रोगियों के लिए स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की. उनके इस दौरे का मकसद ड्रग्स की वजह से पागल हुए लोगों की स्थिति को जानना था.


ये भी पढ़ें- अच्छा तालिबान-बुरा तालिबान, शेख राशिद को कितनी पहचान? जानें अब क्या बोले पाकिस्तानी मंत्री


बुशरा बीबी को लेकर रहस्यमयी दावे


बुशरा बीबी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तीसरी पत्नी हैं. बुशरा को लेकर अक्सर कई रहस्यमयी दावे किए जाते हैं. ऐसे ही एक मामले में कुछ समय पहले जब पाकिस्तानी TV चैनलों ने दावा किया था कि बुशरा की तस्वीर शीशें में नहीं दिखती है. इसके बाद इस दावे को लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर जमकर बवाल कटा था. यह भी कहा जाता है कि बुशरा बीबी पाकिस्तान की पहली प्रथम महिला है जो हमेशा बुर्के में रहती हैं.


'खातून-ए-अव्वल' का निजी दौरान


पाकिस्तान में पीएम यानी वजीर-ए-आज़म की पत्नी को खातून-ए-अव्वल भी कहा जाता है. वहीं, भारत और अमेरिका जैसे देशों में राष्ट्रपति की पत्नी को फर्स्ट लेडी या प्रथम महिला कहा जाता है. सामान्यतया बुशरा बीबी आमतौर बिना किसी सुरक्षा प्रोटोकॉल के सार्वजनिक स्थानों पर जाती रहती हैं.


वहीं लाहौर के इस अस्पताल में उनके साथ कुछ सहयोगी ही थीं. आपको बता दें कि 43 साल की बुशरा इमरान खान से 25 साल छोटी हैं. यह बुशरा की दूसरी शादी है और पहली शादी से उनके पांच बच्चे हैं.


LIVE TV