Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का मजाक बनना कोई नई बात नहीं है. दुनियाभर में तो इमरामन खान की भद्द पिट ही रही है, अब पाकिस्तान की जनता भी इमरान के खूब मजे ले रही है. कोरोना काल में पाकिस्तान में लोग खाने को भी तबाह हो रहे हैं. महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है. पाकिस्तान के इन हालातों पर कटाक्ष करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इमरान सरकार की नाकामी को उजागर करते हुए इस वीडियो में गाना है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के भाषण के दौरान बोले गए डायलॉग 'आपने घबराना नहीं है' से होती है. कोरोना काल में लोगों को संबोधित करते हुए इमरान का डायलॉग 'आपने घबराना नहीं है' सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी खूब चर्चा में रहा. मौजूदा दौर में पाकिस्तान की जनता इमरान से इस कदर खफा है कि इमरान का मजाक बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती.
'आपने घबराना नहीं है' शब्दों पर पाक सिंगर साद अलवी ने रैप बनाया है. ट्विटर पर नायला इनायत नाम की एक पत्रकार ने इस गाने को शेयर किया है, जो मूल रूप से अलवी के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था और इस छोटी सी क्लिप के वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Sabun mehnga hojaey to aap ne lagana nahin
Bass aap ne ghabrana nahin.. pic.twitter.com/aVCrDc8WU8— Naila Inayat (@nailainayat) March 9, 2021
इस गाने के बोल हैं, 'साबुन महंगा हो जाए तो आपने लगाना नहीं. आटा महंगा हो जाए तो आपने खाना नहीं है. कौम को लोरी दे दो, उन्हें जगाना नहीं.' बीच-बीच में इमरान खान के आपने घबराना नहीं के बोल भी गाने में डाले गए हैं. ट्विटर पर नायला इनायत द्वारा शेयर किए गए वीडियो को 2 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट और 8 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है. 2 लाख 16 हजार बार गाना सुना जा चुका है.
LIVE TV