Pakistan Crisis: पेट भरने के लिए अब अमेरिका के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, कहा- प्लीज कर दो ये सिफारिश
topStories1hindi1545212

Pakistan Crisis: पेट भरने के लिए अब अमेरिका के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, कहा- प्लीज कर दो ये सिफारिश

Pakistan and IMF: गले तक कर्ज में डूबा पाकिस्तान अपने लोगों का पेट भरने के लिए अपनी दमतोड़ती अर्थव्यवस्था (Pakistan economy) के लिए 'संजीवनी' की तलाश में सऊदी, यूएई, कतर और चीन तक की खाक छानने के बाद अब अमेरिका के आगे गिड़गिड़ा रहा है.

Pakistan Crisis: पेट भरने के लिए अब अमेरिका के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, कहा- प्लीज कर दो ये सिफारिश

Pakistan seeks US help to soften IMF terms: पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के लोन (Loan) की शर्तों को नरम करने के लिए अमेरिका (US) से मदद मांग रहा है. पाकिस्तान ने अमेरिकी अधिकारियों से गुजारिश की है कि वो अपने प्रभाव से वैश्विक संगठन की शर्तो को नरम करवाएं, क्योंकि देश आर्थिक और राजनीतिक दोनों रूप से एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है.


लाइव टीवी

Trending news