Imran Khan का सरकारी मेहमान बना आतंकवादी, Pakistan को भारी पड़ेगा America से पंगा लेना
Advertisement
trendingNow1844215

Imran Khan का सरकारी मेहमान बना आतंकवादी, Pakistan को भारी पड़ेगा America से पंगा लेना

पाकिस्तान (Pakistan) का आतंकवादियों (Terrorist) के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है. अब इमरान खान (Imran Khan) अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल (Daniel Pearl) के हत्यारे अलकायदा आतंकवादी उमर सईद शेख को सरकारी रेस्ट हाउस में रखने की तैयारी कर रहे हैं. 

फाइल फोटो.

कराची: नापाक हरकतों का आदी पाकिस्तान (Pakistan) इस बार अमेरिका (America) से पंगा लेने की कोशिश कर रहा है. अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल (Daniel Pearl) के हत्यारे के प्रति पाकिस्तान का प्रेम उमड़ पड़ा है. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारे उमर सईद शेख को रिहाई के बाद  सरकारी रेस्ट हाऊस में रखने का प्लान बनाया है. इस बाबत पाकिस्तान सरकार की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है. पाकिस्तान के इस कदम से अमेरिका नाराज हो सकता है.

डेनियल पर्ल की हत्या की वजह?

दरअसल, 2002 में कराची में ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख डेनियल पर्ल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और अलकायदा (al Qaeda) के बीच संबंधों पर एक खबर के लिए जानकारी जुटा रहे थे. इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया था, इसके बाद सिर कलम करके उनकी हत्या कर दी गई थी. डेनियल पर्ल (Daniel Pearl) की हत्या के आरोप में अलकायदा आतंकी उमर सईद शेख को पकड़ा गया. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तबाही में मृतकों की संख्या हुई 14, PM Modi ने एक ही दिन में CM रावत को 4 बार किया फोन

रिहा किया जा रहा उमर सईद

कोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्तान सरकार उमर सईद शेख को रिहा कर रही है. इस फैसले का विरोध करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान को खुलेआम धमकाया. पाकिस्तान के डर से इमरान खान (Imran khan) सरकार तुरंत अलकायदा के इस आतंकी को अपनी कस्टडी में लेने का ढोंग करने लगी लेकिन असल में  पाकिस्तान सरकार ने इस आतंकवादी को सरकारी मेहमान बनाने का प्लान बना लिया है. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक अलकायदा आतंकी अहमद उमर सईद शेख को जेल से कराची केंद्रीय कारागार में एक नवनिर्मित रेस्ट हाउस में शिफ्ट किया जा रहा है. 

LIVE TV

Trending news