पाकिस्तान ने पोलियो के खिलाफ शुरू की मुहिम
Advertisement
trendingNow1567327

पाकिस्तान ने पोलियो के खिलाफ शुरू की मुहिम

अनियंत्रण के कारण पाकिस्तान बाकी के तीन देशों में से एक है, जो अभी भी पोलियो से लड़ रहे हैं. इन तीन देशों में से दो अफगानिस्तान व नाइजीरिया हैं.

इस साल सामने आए 58 मामलों में से 44 खैबर पख्तूनख्वा से हैं. (फोटो साभार- डीएनए)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने पोलियो उन्मूलन के नए सिरे से शुरू किए गए प्रयास के अपने हिस्से के तौर पर देश के विभिन्न भागों में सोमवार को पोलियो रोधी अभियान शुरू किया. इन हिस्सों में लाहौर, खैबरपख्तूनख्वा और बलूचिस्तान भी शामिल हैं. डॉन न्यूज के मुताबिक, विभिन्न अवधि के अभियान अगले सात दिनों तक चलेंगे.

इस तरह के अभियानों के पूर्व प्रयासों व पोलियो रोधी टीकों को लेकर देश के कुछ भागों में विरोध किया गया था, जिससे बहुत से बच्चों को बीमारी के खिलाफ टीका नहीं लगाया जा सका है.

अनियंत्रण के कारण पाकिस्तान बाकी के तीन देशों में से एक है, जो अभी भी पोलियो से लड़ रहे हैं. इन तीन देशों में से दो अफगानिस्तान व नाइजीरिया हैं.

हाल में पोलियो के पांच नए मामलों के सामने आने से इस साल पोलियो मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है, जो बीते साल की संख्या 12 से 383.33 फीसदी की तीव्र वृद्धि का संकेत देती है.

इस साल सामने आए 58 मामलों में से 44 खैबर पख्तूनख्वा से हैं और यह प्रांत अक्टूबर 2018 से प्रकोप का सामना कर रहा है.

बीते सप्ताह प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में पोलियो के मामले में वृद्धि को लेकर गंभीर चिंता जताई थी और संघीय व प्रांतीय सरकारी अधिकारियों को प्रभावी जागरूकता व टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया था, ताकि बीमारी पर रोक लगाई जा सके.

Trending news