पाकिस्तान में गैर इस्लामिक तरीके से काट दी दाढ़ी, तो पकड़ लिए गए 4 हज्‍जाम...
Advertisement

पाकिस्तान में गैर इस्लामिक तरीके से काट दी दाढ़ी, तो पकड़ लिए गए 4 हज्‍जाम...

Pakistan : स्थानीय व्यापारी संघ ने गैर इस्लामिक तरीके से दाढ़ी काटने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

पाकिस्तान में गैर इस्लामिक तरीके से काट दी दाढ़ी, तो पकड़ लिए गए 4 हज्‍जाम...

इस्‍लामाबाद : पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) में चार लोगों को पुलिस ने महज इसलिए हिरासत में ले लिया कि उन्होंने ग्राहकों की दाढ़ी स्टाइलिश तरीके से काट दी थी. यह मामला 30 सितंबर का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्थानीय व्यापारी संघ ने गैर इस्लामिक तरीके से दाढ़ी काटने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

अंग्रेजी अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में दुकानदार संघ का अध्यक्ष समीन चारों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस से बातचीत कर रहा है और उन्हें स्टाइलिश तरीके से दाढ़ी काटने पर प्रतिबंध की जानकारी दे रहा है.

वीडियो में वह बाल काटने वालों से पूछ रहा है कि उन्होंने प्रतिबंध के बावजूद गैर इस्लामिक (Islamic) तरीके से दाढ़ी क्यों काटी? समीन ने कहा, दुकानदार संघ के फैसले के बावजूद चारों ने मनमानी की. पुलिस ने इन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और उन्हें भविष्य ऐसा न करने की हिदायत दी है.

Trending news