भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पाकिस्तान के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल छोड़ेंगे यह पद
भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पाकिस्तान के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा (Lt General Asim Saleem Bajwa) ने प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (Special Assistant to PM) का पद छोड़ने का ऐलान किया है.
- असीम सलीम बाजवा पर पत्रकार अहमद नूरानी ने लगाये थे आरोप
- दबाव में प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक का पद छोड़ने का फैसला
- भ्रष्टाचार के खुलासे से सेना और सरकार में मच गया था हड़कंप
Trending Photos

इस्लामाबाद: भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पाकिस्तान के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा (Lt General Asim Saleem Bajwa) ने प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (Special Assistant to PM) का पद छोड़ने का ऐलान किया है. बाजवा ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के विशेष सहायक का पद छोड़ने का फैसला किया है, लेकिन वह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के अध्यक्ष बने रहेंगे.
पाकिस्तानी पत्रकार अहमद नूरानी (Ahmad Noorani) ने हाल ही में बाजवा के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि किस तरह बाजवा परिवार ने करोड़ों की संपत्ति बनाई. इसके बाद से ही पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल विपक्ष के निशाने पर चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों से इंकार किया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे और मेरे परिवार पर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं. मैं हमेशा गर्व और गरिमा के साथ पाकिस्तान की सेवा करता रहूंगा’.
PM को सौंपेंगे इस्तीफ़ा
बाजवा ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा कि वह शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना इस्तीफा सौंप देंगे. पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल ने अपनी सफाई में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि उनकी पत्नी का अब किसी भी विदेशी संस्था के साथ कोई रिश्ता नहीं है. बाजवा के अनुसार, अमेरिका में उनके भाइयों की कंपनियों में उनकी पत्नी द्वारा कुल 19,492 डॉलर का निवेश किया गया गया था. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाया गए हैं, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और मैं इसका खंडन करता हूं.
क्या था रिपोर्ट में?
अपनी रिपोर्ट में नूरानी ने बताया था कि पूर्व जनरल असीम सलीम बाजवा ने सेना में रहने के दौरान खूब पैसा कमाया. उनके परिवार के पास 133 रेस्टोरेंट और 99 कंपनियां हैं. इतना ही नहीं, उनका कारोबार कई देशों में फैला हुआ है. बाजवा के छोटे भाइयों ने 2002 में अपना पहला पिज्जा रेस्तरां खोला था और इसी साल उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में जनरल परवेज मुशर्रफ के लिए काम शुरू किया था. किसी जमाने में उनके भाई नदीम बाजवा पिज्जा रेस्टोरेंट में डिलीवरी बॉय थे. आज नदीम और असीम बाजवा की पत्नी 99 कंपनियों के मालिक हैं. बाजवा परिवार के पास पिज्जा कंपनी के 133 रेस्टोरेंट हैं, जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ डॉलर है. इन 99 कंपनियों में 66 मुख्य कंपनियां हैं जबकि 33 ब्रांच कंपनियां हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, बाजवा परिवार ने उनके जनरल रहते हुए $52.2 मिलियन अपने बिजनेस को विकसित करने में खर्च किया था. साथ ही अमेरिका में $14.5 मिलियन की संपत्ति खरीदी थी.
More Stories