पाकिस्तान कंगाल, 'हसीना मालामाल'; स्टार के वीडियो ने क्यों उड़ा दी अफसरों की नींद
Advertisement
trendingNow11070020

पाकिस्तान कंगाल, 'हसीना मालामाल'; स्टार के वीडियो ने क्यों उड़ा दी अफसरों की नींद

पाकिस्तान (Pakistan) दिवालिया हो चुका है. ऐसे में उसे कहीं से भी पैसे मिलने की संभावना लगती है तो वहां की पूरी मशीनरी दौड़ लगा पड़ती है. लेकिन पाकिस्तान की एक स्टार ने इस बार उसकी जगहंसाई करवा दी है.

पाकिस्तान कंगाल, 'हसीना मालामाल'; स्टार के वीडियो ने क्यों उड़ा दी अफसरों की नींद

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) दिवालिया हो चुका है. ये पूरी दुनिया जानती है. वहां फौज सरकार से पैसे मांगती है. इमरान सरकार परेशान है कि करे तो क्या करे. 

  1. ब्रिटिश पाउंड दिखते ही मची सनसनी
  2. पाकिस्तानी स्टार ने उड़ा दी हुकूमत की नींद
  3. सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

ब्रिटिश पाउंड दिखते ही मची सनसनी

ऐसे में पाकिस्तानी एजेंसियों को जहां कहीं भी नोट नज़र आ रहे हैं, वो दौड़ पड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ. ब्रिटिश टूर पर गईं पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार हरीम शाह (Harim Shah) ने पाकिस्तानी एजेंसियों को नोटो की गड्डियां दिखा दीं, वो भी ब्रिटिश पाउंड की. फिर क्या था पाकिस्तान की फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी वाले उन्हें पकड़ने के लिए रात भर हाई अलर्ट मोड में थे. सुबह हरीम शाह ने बताया कि वो तो मज़ाक था. 

पाकिस्तानी स्टार ने उड़ा दी हुकूमत की नींद

पाकिस्तान (Pakistan) की इंटरनेशनल स्टार हरीम शाह (Harim Shah) की पाकिस्तानी अवाम फैन है. वहीं पाकिस्तानी हुक्मरान में उनके नाम की सनसनी है. उन्हीं हरीम शाह ने एक बार फिर पाकिस्तानी हुकूमत की रातों की नींद उड़ा दी. हुआ यूं कि हरीम शाह को कहीं से नोटों की गड्डियां मिल गईं. उन्होंने ब्रिटिश पाउंड के उन नोटों पर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो जल्द ही वायरल हो गया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

वीडियों में हरीम शाह (Harim Shah) ने कहा, 'अस्सलाम वालेकुम पहली बार मुझे अनुभव हुआ पहली बार में पाकिस्तान से बहुत ज़्यादा पैसा लेकर मैं यूके आ रही थी और पाकिस्तानी पैसे की कोई कीमत नहीं है ना पासपोर्ट की, ना पैसे की. आप करोड़ों में चेंज करो या हजारों में चेंज करो. जब आपके हाथ में आते हैं तो, जब यूरो में आप कन्वर्ट करवाते हैं तो बहुत ही दुख होता है.'

अफसरों ने दिए जांच के आदेश

हरीम शाह के वीडियो को देखते ही इमरान खान के मंत्रियों ने तुरंत पाकिस्तान की फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी वालों को जगाया. चूंकि वीडियो में लाखों रुपये के ब्रिटिश पाउंड दिख रहे थे. जबकि कोई भी पाकिस्तानी नियमानुसार 10 हज़ार डॉलर तक बेरोकटोक बाहर ले जा सकता है. ऐसे में फौरन जांच का ऐलान कर दिया गया. 

सिंध के FIA साइबर क्राइम के एडिशनल डायरेक्टर इमरान रियाज़ पल-पल का अपडेट देने लगे. हरीम शाह (Harim Shah) के वीज़ा, इमिग्रेशन और ट्रैवल डॉक्युमेंट्स की जांच की गई. पता चला कि वे 10 जनवरी को कराची से दोहा गई थीं. इसके बाद कथित टैक्स चोरी के आरोप में ब्रिटिश क्राइम एजेंसी को बता दिया गया. 

हंगामे के बाद हरीम शाह ने बनाया दूसरा वीडियो

इन्हीं सब के बीच ब्रिटेन टूर का लुत्फ़ उठा रहीं हरीम शाह को जब पता चला कि उनके पहले वीडियो के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में हंगामा हो गया है तो उन्होंने फौरन एक दूसरा वीडियो बना लिया. 

दूसरे वीडियो में हरीम शाह (Harim Shah) ने कहा, 'हां जी, वो तो मज़ाक था. मैंने कोई पैसे नहीं चुराए थे. हवाला वाले तो बिल्कुल नहीं थे जैसा कि इमरान ख़ान की पार्टी वालों के होते हैं.' 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के नाम एक और बदनामी, इस मामले में बना दुनिया का चौथा सबसे खराब देश

लड़के ने बताया, नोटों की गड्डियां उसकी थीं

दूसरे वीडियो में वह लड़का भी सामने आया, जिसे वे पाउंड थे. लड़के बताया कि पाउंड की वह गड्डियां उसकी थी. हरीम शाह ने उन गड्डियों को वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया था. 

हरीम शाह (Harim Shah) का जब दूसरा वीडियो वायरल हुआ तो पाकिस्तान (Pakistan) में कर चोरी मामले की जांच कर रहे इमरान सरकार अफसरों ने सिर पीट लिया. वे कहां मनी लॉन्ड्रिंग केस में हरीम शाह को दबोचने की तैयारी कर रहे थे, वहीं हरीम ने उनका जनवरी फूल बना दिया. हरीम शाह नाम की इस बला ने इमरान हुकूमत की पोल खोलकर रख दी. 

LIVE TV

Trending news