अच्छा तालिबान-बुरा तालिबान, शेख राशिद को कितनी पहचान? जानें अब क्या बोले पाकिस्तानी मंत्री
Advertisement
trendingNow1999040

अच्छा तालिबान-बुरा तालिबान, शेख राशिद को कितनी पहचान? जानें अब क्या बोले पाकिस्तानी मंत्री

पाकिस्तान (Pakistan) के गृह मंत्री शेख राशिद (Sheikh Rasheed Ahmad) ने अपने देश में प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से हो रही बातचीत का बचाव किया है.

फाइल फोटो

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के गृह मंत्री शेख राशिद (Sheikh Rasheed Ahmad) ने अपने देश में प्रतिबंधित आतंकी संगठन से बातचीत का बचाव किया है. शेख राशिद ने सुलह और समझौते के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ बातचीत के सरकार के कदम का बचाव करते हुए कहा कि ये चर्चा 'अच्छे तालिबान' के लिए है.

  1. शेख राशिद ने किया सरकार का बचाव
  2. टीटीपी से बातचीट को लेकर दिया बयान
  3. हमें अच्छे और बुरे तालिबान की पहचान

शेख राशिद का कबूलनामा

राशिद की टिप्पणी तुर्की (Turkey) सरकार के स्वामित्व वाले टीआरटी वर्ल्ड (TRT World) न्यूज चैनल के साथ एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) द्वारा खुलासा किए जाने के बाद आई है कि उनकी सरकार अफगानिस्तान में तालिबान की मदद से टीटीपी के साथ बातचीत कर रही है जिसकी नेताओं और आतंकवाद के पीड़ितों ने आलोचना की है.

ये भी पढ़ें- TTP को रोकने के लिए Taliban से हाथ मिलाएगा Pakistan, Imran Khan ने किया ऐलान

TTP, को आमतौर पर दुनिया पाकिस्तानी तालिबान (Pakistani Taliban) के रूप में जाना जाता है, अफगान-पाकिस्तान सीमा (Afghanistan-Pakistan Border) से गतिविधियां चलाने वाला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है.

‘डॉन’ के हवाले से दावा

इस बीच पाकिस्तान के मशहूर न्यूज़ पेपर ‘डॉन’ के हवाले से आई खबर के मुताबिक इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) के इस कदम का बचाव करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल (Peshawar APS Massacre ) में दिसंबर 2014 में नरसंहार सहित देश में खूनखराबे के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के लिए बातचीत का प्रस्ताव नहीं था, जिसमें 150 से अधिक लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- भारतीय ऑफिसर ने जब की पाकिस्तान की बोलती बंद, लोग बोले- स्नेहा मैम ने क्या बेइज्जती की है

शेख राशिद को अच्छे-बुरे तालिबान की पहचान

उन्होंने कहा, 'हमें बहुत अच्छे से पता है कि कौन अच्छा है और कौन बुरा. अगर किसी को भी लगता है कि हमें इसकी जानकारी नहीं है, तो यह उसकी गलतफहमी है, उसे समझ नहीं है.' राशिद ने कहा कि बातचीत की पेशकश केवल 'अच्छे तालिबान' के लिए थी और इस पर बातचीत  'उच्चतम स्तर' पर हो रही थी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण जीवन अपनाने के लिए आत्मसमर्पण करने वालों से लड़ना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- ताइवान को ‘डराने’ के लिए China की नई चाल, दुनिया में फैला अब ये डर

ये भी पढ़ें- चीन में सुपरकिड बनाने के लिए मुर्गे के खून का इंजेक्शन, जानिए क्या बला है ये Chicken Parenting

Trending news